मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी एवं रालोद गठबंधन से सौरव स्वरूप उर्फ बंटी का टिकट होने पर लोगों में विरोध उत्पन्न हो गया।
आपको बता देगी समाजवादी पार्टी एवं रालोद गठबंधन से ब्राह्मण समाज के राकेश शर्मा एवं पाल समाज से रामनिवास पाल टिकट की लाइन में थे परंतु पार्टी आलाकमान द्वारा सौरव स्वरूप उर्फ बंटी का टिकट करने पर ब्राह्मण समाज एवं पाल समाज में रोष फैल गया। जिसको लेकर उन्होंने गाजा वाली की पुलिया पर विरोध स्वरूप सौरभ स्वरूप उर्फ बंटी का पुतला दहन किया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें