मुजफ्फरनगर । साइबर हेल्प सेन्टर ने सत्तर हजार से अधिक रुपये वापस करा दिए ।
गुड्डू पुत्र श्री मुनेश निवासी पिन्ना थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी बनकर मनी रिक्वेस्ट भेजकर 54,765 रुपये की धोखाधडी की गयी है।
साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए MOBIKWIK & AIRTEL MONEY को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा 54,765 रूपये में से 32,165 रूपये की धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराया गया। शेष धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराने हेतु प्रयास जारी है।
पंकज कुमार पुत्र रामपाल निवासी ग्राम शाहडब्बर थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति(साइबर ठग) द्वारा रिमोर्ट एक्सिस ऐप डाउनलोड कराकर कुल 01,76,000 रुपये की धोखाधडी की गयी है।
साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए PAYU, AERON PAY& FLIPKART INC. को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा 28,119 रूपये की आंशिक धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराया गया। शेष धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराने हेतु प्रयास जारी है।गुलशनोवर पुत्र श्री शेर मौहम्मद निवासी अहमद नगर कूकड़ा थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति(साइबर ठग) द्वारा कूपन जीतने के बहाने फर्जी फोन पे अधिकारी बनकर मनी रिक्वेस्ट भेजकर 14,990 रुपये की धोखाधडी की गयी है।
साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए FLIPKART INC & AXIS BANK को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा *9990 रूपये की धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराया गया*। शेष धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराने हेतु प्रयास जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें