गुरुवार, 6 जनवरी 2022

तोहफा : यूपी में बिजली के बिल आधे हुए


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों को बिजली के बिल में 50 फीसदी की कटौती करने का तोहफा दिया है। सरकार का दावा है कि अनुदान के रूप में मिलने वाली इस छूट का लाभ प्रदेश के 13 लाख किसानों को होगा। मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीटर पर यह जानकारी देते हुये बताया, "किसानों की सुविधा और समृद्धि के लिए संकल्पित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निजी नलकूप हेतु विद्युत दरों में वर्तमान दरों के सापेक्ष 50 प्रतिशत छूट देने का निर्णय लिया है।" मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार यह व्यवस्था जनवरी से ही लागू होगी। इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में मीटर्ड, अनमीटर्ड, ऊर्जा संरक्षण तकनीक वाले पम्प और शहरी क्षेत्रों के मीटर्ड नलकूपों के इस्तेमाल पर बिजली के बिल वर्तमान की तुलना में आधे हो जायेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...