मुजफ्फरनगर । लूट की योजना बनाते पकड़े जाने पर 4 आरोपियों को सात वर्ष की सज़ा व एक,एक हज़ार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
गत 28 मई 2016 को शामली केसीटीग्रिन होटल के पास से लूट की योजना बनाते हिरफ्तार बंटी ,नीतू ,राजकुमार व अनिल को सात वर्ष की सज़ा व एक एक हज़ार रुपये का जुर्माना किया गया है। मामले कि सुनवाई ए डी जे 14 संदीप गुप्ता की कोर्ट में हुई अभियोजन की ओर से ऐडी जी सी अमित त्यागी ने पैरवी की। अभियोजन के अनुसार गत 28 मई 2016 को शामली के ग्रीन होटल के निकट खाली मैदान में लूट की योजना बनाते 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था उनके पास से लोहे की छड़ व नुकीले पेंचकश व चाकू बरामद हुए थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें