🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक - 21 जनवरी 2022*
⛅ *दिन - शुक्रवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2078*
⛅ *शक संवत -1943*
⛅ *अयन - उत्तरायण*
⛅ *ऋतु - शिशिर*
⛅ *मास - माघ (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार - पौष)*
⛅ *पक्ष - कृष्ण*
⛅ *तिथि - तृतीया सुबह 08:51 तक तत्पश्चात चतुर्थी*
⛅ *नक्षत्र - मघा सुबह 09:43 तक तत्पश्चात पूर्वाफाल्गुनी*
⛅ *योग - सौभाग्य शाम 03:06 तक तत्पश्चात शोभन*
⛅ *राहुकाल - सुबह 11:27 से दोपहर 12:50 तक*
⛅ *सूर्योदय - 07:19*
⛅ *सूर्यास्त - 18:20*
⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - संकट चतुर्थी (चंद्रोदय रात्रि 9:25)*
💥 *विशेष - *तृतीया को पर्वल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *विघ्नों और मुसीबते दूर करने के लिए* 🌷
👉 *21 जनवरी 2022 शुक्रवार को संकट चतुर्थी (चंद्रोदय रात्रि 9:25)*
🙏🏻 *शिव पुराण में आता हैं कि हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी ( पूनम के बाद की ) के दिन सुबह में गणपतिजी का पूजन करें और रात को चन्द्रमा में गणपतिजी की भावना करके अर्घ्य दें और ये मंत्र बोलें :*
🌷 *ॐ गं गणपते नमः ।*
🌷 *ॐ सोमाय नमः ।*
🙏🏻 *-
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *चतुर्थी तिथि विशेष* 🌷
🙏🏻 *चतुर्थी तिथि के स्वामी भगवान गणेशजी हैं।*
📆 *हिन्दू कैलेण्डर में प्रत्येक मास में दो चतुर्थी होती हैं।*
🙏🏻 *पूर्णिमा के बाद आने वाली कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्ट चतुर्थी कहते हैं।अमावस्या के बाद आने वाली शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी कहते हैं।*
🙏🏻 *शिवपुराण के अनुसार “महागणपतेः पूजा चतुर्थ्यां कृष्णपक्षके। पक्षपापक्षयकरी पक्षभोगफलप्रदा ॥*
➡ *“ अर्थात प्रत्येक मास के कृष्णपक्ष की चतुर्थी तिथि को की हुई महागणपति की पूजा एक पक्ष के पापों का नाश करनेवाली और एक पक्षतक उत्तम भोगरूपी फल देनेवाली होती है ।*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *कोई कष्ट हो तो* 🌷
🙏🏻 *हमारे जीवन में बहुत समस्याएँ आती रहती हैं, मिटती नहीं हैं ।, कभी कोई कष्ट, कभी कोई समस्या | ऐसे लोग शिवपुराण में बताया हुआ एक प्रयोग कर सकते हैं कि, कृष्ण पक्ष की चतुर्थी (मतलब पुर्णिमा के बाद की चतुर्थी ) आती है | उस दिन सुबह छः मंत्र बोलते हुये गणपतिजी को प्रणाम करें कि हमारे घर में ये बार-बार कष्ट और समस्याएं आ रही हैं वो नष्ट हों |*
👉🏻 *छः मंत्र इस प्रकार हैं –*
🌷 *ॐ सुमुखाय नम: : सुंदर मुख वाले; हमारे मुख पर भी सच्ची भक्ति प्रदान सुंदरता रहे ।*
🌷 *ॐ दुर्मुखाय नम: : मतलब भक्त को जब कोई आसुरी प्रवृत्ति वाला सताता है तो… भैरव देख दुष्ट घबराये ।*
🌷 *ॐ मोदाय नम: : मुदित रहने वाले, प्रसन्न रहने वाले । उनका सुमिरन करने वाले भी प्रसन्न हो जायें ।*
🌷 *ॐ प्रमोदाय नम: : प्रमोदाय; दूसरों को भी आनंदित करते हैं । भक्त भी प्रमोदी होता है और अभक्त प्रमादी होता है, आलसी । आलसी आदमी को लक्ष्मी छोड़ कर चली जाती है । और जो प्रमादी न हो, लक्ष्मी स्थायी होती है ।*
🌷 *ॐ अविघ्नाय नम:*
🌷 *ॐ विघ्नकरत्र्येय नम:*
🙏🏻 *-
📖 *
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🙏🏻🌷🌸🌼💐☘🌹🌻🌺🙏🏻दिनांक 21 को जन्मे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अक्सर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है।
यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं।
शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30
शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9
शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052
ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु
शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी
कैसा रहेगा यह वर्ष
दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहेगा। आज आप संतान की शिक्षा से संबंधित भाग दौड़ करने में व्यस्त रहेंगे, जिसके कारण आप अपने व्यवसाय की ओर भी ध्यान नहीं देंगे और अपने कुछ कार्य को आगे के लिए टाल सकते हैं। आज आपको ऐसा नहीं करना है, नहीं तो वह आपको बाद में परेशानी दे सकते हैं, इसलिए आज आपको उसके साथ-साथ अपने व्यवसाय के जरूरी कामों को भी ध्यान देना होगा और उन्हें पूरा करना होगा। सायंकाल का समय आप भागदौड़ के कारण थकान सिर दर्द आदि जैसी समस्याएं आपको अपनी चपेट में ले सकती हैं। आज आप समस्या को जीवनसाथी से भी साझा कर सकते हैं।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। यदि आप अपने व्यवसाय में अपने किसी सहयोगी से मदद मांगेंगे, तो वह भी आज आपको आसानी से मिल जाएगी, जिसके कारण आपका कार्य आसानी से पूरा होगा। नौकरी कर रहे जातकों को आज कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। छोटे व्यापारियों को आज किसी से धन उधार लेना पड़ सकता है, तभी वह अपने धीमी गति से चल रहे व्यवसाय को प्रगति की ओर लेकर जा पाएंगे। जीवनसाथी से आज आपको कुछ जरूरी योजना पर विचार विमर्श करना बेहतर रहेगा। आज आप अपनी माताजी को ननिहाल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप कराने लेकर जा सकते हैं।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज आपको शासन सत्ता का भी भरपूर सहयोग मिलता दिख रहा है, जो लोग सामाजिक क्षेत्रों से जुड़े हैं, आज वह सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे, जिसका उन्हें लाभ भी अवश्य मिलेगा। आज आप अपने घर की रंगाई पुताई आदि पर भी कुछ धन व्यय कर सकते हैं। परिवार में यदि आज कोई झगड़े की स्थिति उत्पन्न हो, तो आपको उसमें दोनों पक्षों की सुनना बेहतर रहेगा। यदि आपने ऐसा नहीं किया, तो आपको किसी से खरी खोटी सुनने को मिल सकती है। आज आपको आपका लंबे समय से रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और आपको अपने भविष्य की चिंता कम होगी।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज आप अपने परिवार के सदस्यों की आवश्यकताओं की पूर्ति करते नजर आएगे, जिससे परिवार के सदस्य भी प्रसन्न रहेंगे। आज आपकी माता जी आपसे कोई फरमाइशें कर सकती हैं, जिसे आप पूरा भी अवश्य करेंगे। यदि जीवनसाथी से आपको आज कोई उपहार मिलेगा। आज आपके पिताजी आपसे किसी कार्य को करने के लिए यदि मना करें, तो कभी कभी बड़ों की बात मानना बेहतर रहता है। यदि आज आप संतान को किसी नये बिजनेस को कराने की सोच रहे हैं, तो उसमें आपको किसी को पार्टनर बनाने से बचना हो चाहिए, नहीं तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ विशेष कर दिखाने की उधेडबुन मे लगे रहेगे, जिसके कारण आप व्यस्त रहेंगे और व्यस्तता के कारण अपने परिवार के सदस्यों के लिए भी समय निकालने में नाकामयाब रहेंगे, जिसके कारण आपकी माता जी आपसे नाराज हो सकती हैं। आज आपको अपने परिवार के किसी सदस्य से किए वादा पूरा करना होगा, नहीं तो परिवार के सदस्य आपसे नाराज हो सकते है। सायंकाल का समय आज आप अपने नाराज जीवनसाथी को मनाने की पूरी कोशिश करेंगे। विद्यार्थियों को आज अपने गुरुजनों से शिक्षा में आ रही समस्याओं का समाधान मिलेगा।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ परेशानी भरा रहेगा। आज आप कुछ भी आयोजनों के कारण परेशान रहेंगे, जिसके कारण कार्य क्षेत्र में भी आज आपका मन नहीं लगेगा और आप अपने कार्य की ओर ध्यान नहीं देंगे, लेकिन आज आपको व्यापार में किसी को उधार दिया हुआ धन वापस मिल सकता है, जिसके कारण आपका मन प्रसन्न रहेगा। आज आप अपने पिताजी के लिए किसी सरप्राइस पार्टी का आयोजन भी कर सकते हैं, जिसमें परिवार के सदस्य व्यस्त नजर आएंगे। आज आप अपने जीवनसाथी के लिए कोई उपहार लेकर आ सकते हैं। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ व्यतीत करेंगे।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। कार्यक्षेत्र में आज आपको मन मुताबिक कार्य मिलने के कारण आपका मन प्रसन्न रहेगा, जिन्हें आप आसानी से पूरा करने में सफल रहेंगे और अपने सीनियर्स की आंखों का तारा बनेंगे, लेकिन व्यापार कर रहे लोगों को आज अपने किसी सहयोगी से मदद मांगनी पड़ सकती है, जो उन्हें आसानी से मिल जाएगी। यदि आज आप किसी नए कार्य को करने की सोच रहे हैं, तो आज वह भी आप आसानी से कर पाएंगे। आज परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य में अचानक गिरावट के कारण आप परेशान रहेंगे, लेकिन सायंकाल तक उनके स्वास्थ्य में सुधार हो जाएगा।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। ससुराल पक्ष के लोगों से आपका कोई वाद विवाद चल रहा है, तो उसमें भी आज आपकी सुलह हो सकती है। आज आप जीवनसाथी के साथ कुछ समय अकेले में व्यतीत करेंगे, जिसके कारण आपके बीच प्रेम और गहरा होगा। अविवाहित जातकों को आज कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। विद्यार्थियों ने यदि किसी परीक्षा के लिए आवेदन किया था, तो आज उसके परिणाम आ सकते हैं, जो बेहतर रहेंगे। आज आपने यदि अपने किसी भी कार्य को भाग्य के भरोसे छोड़ा, तो वह पूरा अवश्य होगा।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए व्यर्थ के परेशानी लेकर आएगा। आज आपको अक्समात किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है, जिसमें आपको अपने किसी परिवार के सदस्यों को साथ लेकर जाना बेहतर रहेगा। व्यापार में भी आपको कुछ व्यर्थ की परेशानियां सता सकती हैं, जिनके कारण आपको लाभ भी कम होगा, लेकिन फिर भी आप अपने दैनिक खर्चे निकालने में कामयाब रहेंगे। सायंकाल का समय आप अपने पिताजी से जरूरी मुद्दों पर विचार विमर्श कर सकते हैं। आज आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य नरम गरम रहेगा, जिसके कारण आपको तनाव भी होगा। रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को आज कुछ बेहतर अवसर हाथ लग सकते हैं।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपका किसी कार्य के पूरा होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा, जिसके कारण आप फूले नहीं समाएंगे, लेकिन उसमें आपको ध्यान देना होगा कि आप किसी गलत कार्य को ना करें या किसी के साथ बुरा व्यवहार न करें, नहीं तो आपके पारिवारिक रिश्तों में दरार पड़ सकती है। आज प्रेम जीवन जी रहे लोगों को कोई डर सता सकता है। सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को आज किसी महिला मित्र के सहयोग से धन लाभ मिलता दिख रहा है। परिवार में यदि कोई विवाह योग्य सदस्य है, तो उनके लिए आज कोई बेहतर अवसर आ सकता है।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा। यदि आपको पहले से कोई कष्ट या बीमारी है, तो आपको उसमें डॉक्टरी परामर्श लेना अवश्य होगा, नहीं तो बाद में वह कोई बड़ी बीमारी का रूप ले सकती है। यदि आज आप शेयर बाजार अथवा सट्टेबाजी में धन का निवेश करने की सोच रहे हैं, तो उसमें धन लगाना भी बेहतर रहेगा, लेकिन ज्यादा धन निवेश किया, तो आपका वह धन डूब सकता है, जो विद्यार्थी यदि विदेश में जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं, तो उनका यह सपना पूरा होगा। सायंकाल का समय आज आप अपने मित्रों के साथ घूमने फिरने जाने की योजना बना सकते हैं।
आज के राशिफल में आपके लिए नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध, सेहत और दिन भर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं का भविष्यफल होता है।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन विद्यार्थियों को अपने गुरुजनों का भरपूर सहयोग व सानिध्य मिलता दिख रहा है, जिससे उनकी शिक्षा में आ रही समस्याएं भी समाप्त होगी। व्यवसाय में भी आज आपको छुटपुट लाभ के अफसरों को पहचानना होगा, तभी आप उनसे लाभ ले पाएंगे। आज आपके कुछ शत्रु आपको परेशान करने की पूरी कोशिश कर सकते हैं, लेकिन आपको उनसे बचने की कोशिश करनी होगी, नहीं तो वह आपका कोई बनता हुआ काम को भी बिगाडने की पूरी कोशिश कर सकते हैं। नौकरी कर रहे जातक यदि किसी पार्ट टाइम कार्य को करने की सोच रहे है, तो वह भी उसे करने के लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें