शनिवार, 22 जनवरी 2022

2022 के चुनाव के मद्देनजर सभी विधानसभाओं के प्रेक्षक पहुंचे मुजफ्फरनगर

 


मुजफ्फरनगर । जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट चन्द्र भूषण सिह ने जनपद के सभी नागरिकों का आह्वान करते हुए उन्हें जानकारी दी है कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से प्रेक्षकगणों की नियुक्ति कर दी गई है। उन्होंने प्रेक्षकगणों की विस्तृत जानकारी देते हुए अवगत कराया कि चरथावल विधानसभा क्षेत्र से प्रेक्षक विश्वजीत वी माने आईएएस नियुक्त किया गया है, इनका मोबाइल नंबर 9412710599 है। इसी प्रकार खतौली विधानसभा क्षेत्र से प्रेक्षक रविन्द्र रियांग आईएएस को आयोग द्वारा प्रेक्षक नियुक्त किया गया है, जिनका मोबाइल नंबर 9412710593 है तथा बुढाना विधानसभा क्षेत्र से प्रेक्षक अरिन्दम दकुआ आईएएस को नियुक्त किया गया है। जिनका मोबाइल नंबर 9412710590 है। इसी प्रकार मीरापुर विधानसभा से प्रेक्षक दिव्य ज्योति दत्ता आईएएस को नियुक्त किया गया है जिनका मोबाइल नंबर 9412710594 है। इसी प्रकार पुरकाजी विधानसभा से प्रेक्षक एसडी राव को नियुक्त किया गया है। जिनका मोबाइल नंबर 9412710595 है।

इसी प्रकार व्यय प्रेक्षक के रूप में आयोग द्वारा  आरपी मीना को नियुक्त किया गया है जिनका मोबाइल नंबर 9412710592 है। इसी प्रकार व्यय प्रेक्षक  अश्विन प्रसाद को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। जिनका मोबाइल नंबर 9412710588 है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट ने समस्त जनपद वासियों का आह्वान करते हुए कहा है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के संबंध में यदि किसी प्रकार की कोई भी शिकायत या आपत्ति हो तो संबंधित प्रेक्षकगणों को जानकारी उपलब्ध कराई जा सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...