मुजफ्फरनगर । साइबर हेल्प सेन्टर ने ठगों से 01 लाख 62 हजार रुपये वापस करा दिए।
विनोद कुमार पुत्र फूल सिंह निवासी ग्राम शेर नगर थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा मनी रिक्वेस्ट भेजकर 50,000 रुपये की धोखाधडी की गयी है।
साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए *ICICI BANK & RBI BANKING LOKPAL को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा 50,000 रूपये की सम्पूर्ण धनराशि को आवेदक के खाते में वापस* कराया गया। नतिन जैन निवासी दक्षिण भोपा रोड़ थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी बनकर मनी रिक्वेस्ट भेजकर कुल 57,600 रुपये की धोखाधडी की गयी है।
साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए EROUTE INC. को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा सम्पूर्ण धनराशि 57,600 रूपये में से आंशिक धनराशि 38,000 रूपये को आवेदेक के खाते में वापस कराया गया। शेष धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराने हेतु प्रयास जारी है।
तन्जीम अख्तर पुत्र नसीम निवासी म0न0- 1018, मल्लूपुरा थाना सिविल लाइन जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि आवेदक द्वारा की गयी गलत ट्रान्जेक्शन से कुल 64,000 रुपये स्थानानतरित हुए।
साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए *बैंक औफ बड़ौदा को अवगत कराया गया तथा 64,000 रूपये की सम्पूर्ण धनराशि को आवेदेक के खाते में वापस* कराया गया।
आवेदक श्री अब्बास रजा पुत्र इशरत अब्बास निवासी म0नं0-290 किदवई नगर थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा OLX पर सामान बेचने को लेकर मनी रिक्वेस्ट भेजकर कुल 10,000 रुपये की धोखाधडी की गयी है।
साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए *Zaak Pay को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा 10,000 रूपये की सम्पूर्ण धनराशि को आवेदेक के खाते में वापस* कराया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें