🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक - 04 जनवरी 2022*
⛅ *दिन - मंगलवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2078*
⛅ *शक संवत -1943*
⛅ *अयन - दक्षिणायन*
⛅ *ऋतु - शिशिर*
⛅ *मास - पौस*
⛅ *पक्ष - शुक्ल*
⛅ *तिथि - द्वितीया शाम 05:19 तक तत्पश्चात तृतीया*
⛅ *नक्षत्र - उत्तराषाढा सुबह 10:57 तक तत्पश्चात श्रवण*
⛅ *योग - हर्षण रात्रि 09:38 तक तत्पश्चात वज्र*
⛅ *राहुकाल - शाम 03:27 से शाम 04:49 तक*
⛅ *सूर्योदय - 07:18*
⛅ *सूर्यास्त - 18:09*
⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - चंद्र- दर्शन*
💥 *विशेष - द्वितीया को बृहती (छोटा बैगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *खांसी में* 🌷
😪 *अब ठंडी के दिन हैं, सर्दी की शिकायत होगी, खांसी व कफ की शिकायत होगी l दायें नथुने से श्वास लिया और रोका l एक से सवा मिनट श्वास रोका और मन में जप करो "नासे रोग हरे सब पीरा, जपत निरंतर हनुमंत बीरा" l फिर बायें नथुने से श्वास निकाल दो l जिसको सर्दी है तो ४ से ५ बार करें, ज्यादा नहीं l लेकिन सूखी खांसी हो तो वे लोग ये प्राणायाम ना करें l*
😩 *सूखी खांसी में घी के मालपुए बनाकर दूध में डूबो दो l २ घंटे तक डूब जाएँ, फिर वो मालपुए खा लो l सूखी खांसी में आराम होगा l*
🙏🏻 *
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *ह्रदय रोग की सरल व अनुभूत चिकित्सा* 🌷
🌵 *१ कटोरी लौकी के रस में पुदीने व तुलसी के ७-८ पत्तों का रस, २-४ काली मिर्च का चूर्ण व १ चुटकी सेंधा नमक मिलाकर पियें l इससे ह्रदय को बल मिलता है और पेट की गड़बडियां भी दूर हो जाती हैं l*
🍋 *नींबू का रस, लहसुन का रस, अदरक का रस व सेवफल का सिरका समभाग मिलाकर धीमी आंच पर उबालें l एक चौथाई शेष रहने पर नीचे उतारकर ठंडा कर लें l तीन गुना शहद मिलाकर कांच की शीशी में भरकर रखें l प्रतिदिन सुबह खाली पेट २ चम्मच लें l इससे Blockage खुलने में मदद मिलेगी l*
*अगर सेवफल का सिरका न मिले तो पान का रस, लहसुन का रस, अदरक का रस व शहद प्रत्येक १-१ चम्मच मिलाकर लें l इससे भी रक्तवाहिनियाँ साफ़ हो जाती हैं l लहसुन गरम पड़ता हो तो रात को खट्टी छाछ में भिगोकर रखें l*
🍲 *उड़द का आटा, मक्खन, अरंडी का तेल व शुद्ध गूगल समभाग मिलाके रगड़कर मिश्रण बनालें l सुबह स्नान के बाद ह्रदय स्थान पर इसका लेप करें l २ घंटे बाद गरम पानी से धो दें l इससे रक्तवाहिनियों में रक्त का संचारण सुचारू रूप से होने लगता है l*
🍮 *१ ग्राम दालचीनी चूर्ण एक कटोरी दूध में उबालकर पियें l दालचीनी गरम पड़ती हो तो १ ग्राम यष्टिमधु चूर्ण मिला दें l इससे कोलेस्ट्रोल के अतिरिक्त मात्रा घट जाती है l*
🍝 *भोजन में लहसुन, किशमिश, पुदीना व हरा धनिया की चटनी लें l आवलें का चूर्ण, रस, चटनी, मुरब्बा आदि किसी भी रूप में नियमित सेवन करें l*
🍶 *औषधि कल्पों में स्वर्ण मालती , जवाहरमोहरा पिष्टि, साबरशृंग भस्म, अर्जुन छाल का चूर्ण, दशमूल क्वाथ आदि हृदय रोगों का निर्मूलन करने में सक्षम है l*
🙏🏻 *
📖 *
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🙏🏻🌷🍀🌹🌻🌸🌺💐🍁🙏🏻
💥 *जनवरी में पंचक का आरंभ
5 जनवरी 2022, बुधवार को 07:55 PM बजे
पंचक का समापन
10 जनवरी 2022, सोमवार को 08:50 AM बजे- राज पंचक
एकादशी
13 जनवरी 2022, गुरुवार पौष पुत्रदा एकादशी
वैकुंठ एकादशी शुरू - 16:49, जनवरी 12
समाप्त - 19:32, जनवरी 13
28 जनवरी 2022, शुक्रवार माघ, कृष्ण एकादशी
षटतिला एकादशी शुरू - 02:16, 28 जनवरी
समाप्त - 23:35, 29 जनवरी
प्रदोष
शनिवार पौष, शुक्ल त्रयोदशी
शनि प्रदोष व्रत प्रारंभ - 10:19 अपराह्न, जनवरी 14
समाप्त - 00:57 पूर्वाह्न, जनवरी 16
30 जनवरी 2022, रविवार माघ, कृष्ण त्रयोदशी
रवि प्रदोष व्रत प्रारंभ - 08:37 अपराह्न, 29 जनवरी
समाप्त - 05:28 अपराह्न, 30 जनवरी
अमावस्या
02 जनवरी, 2022
( रविवार ) पौष अमावस्या
पूर्णिमा
पौष पूर्णिमा व्रत
17 जनवरी , 2022 (सोमवार) प्रारम्भ - 03:18 सुबह, जनवरी 17
समाप्त - 05:17 सुबह, जनवरी 18
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) आज आपको अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अत्यधिक मेहनत करनी होगी, तभी आप सफलता हासिल कर सकेंगे। यदि आपका अपने आसपास के लोगों से कोई वाद विवाद चल रहा है, तो वह भी आज सुधरेगा और आपसी प्रेम बढेगा। यदि आज आप किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो उसमें आपको सावधान रहना होगा, क्योंकि दुर्घटना के होने का भय बना हुआ है। आज आपकी मधुर वाणी के कारण आपके कुछ नए मित्र बन सकते हैं। आज आपको बाहर के खाने पीने से परहेज रखना ही बेहतर रहेगा, नहीं तो आपको कुछ पेट संबंधित समस्याएं हो सकती हैं, जिसके कारण आप परेशान रहेंगे। सायंकाल के समय आज आप अपने माता पिता की सेवा में व्यतीत करेंगे
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) आज का दिन आपको कड़े संघर्ष के बाद सफलता दिलाने वाला रहेगा, जिसके कारण आप प्रसन्न रहेंगे। आज यदि आप हिम्मत से किसी भी निर्णय को लेंगे, तो उसमें आप सफलता हासिल करेंगे, लेकिन आज यदि आपको कोई सलाह दे, तो आपको उस पर ध्यान देने से बचना होगा। आज आपको अपनी कड़ी मेहनत के बाद ही धन प्राप्त होगा, तभी आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर पाएंगे। आज आप अपनी संतान के लिए किसी अच्छे प्लान में पैसे में फिक्स करा सकते हैं, जो उनके भविष्य के लिए काम आएगी। आज आपके भाई बहनों का सहयोग आपके आत्मविश्वास को बनाए रखेगा। सायंकाल का समय आज आप अपने जीवनसाथी को कहीं घुमाने फिराने लेकर जा सकते हैं।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) आज का दिन आपका पारिवारिक माहौल उत्सव जैसा रहेगा, क्योंकि आज आपके परिवार में कोई मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है, जिसके कारण परिवार के सभी सदस्य प्रसन्न नजर आएंगे व एक दूसरे से गिले-शिकवे भी दूर होंगे, लेकिन आज आपकी वाणी आपको मान सम्मान दिलाएगी, इसलिए अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखें। आज आप सामाजिक गतिविधियो में भी शामिल हो सकते हैं और आप अपनी आर्थिक स्थिति से भी संतुष्ट रहेंगे, जिसके कारण आप परेशान रहेंगे। यदि आप कुछ खरीदारी करने जा रहे हैं,तो जीवनसाथी से सलाह मशवरा करके करना ही बेहतर रहेगा। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य भी आज आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। प्रेम जीवनजी रहे लोग आज एक दूसरे के संग यात्रा पर जाने की सोच सकते हैं लेकिन उसमें आपको अपने परिवार के सदस्यों से बातचीत करना बेहतर रहेगा। व्यापार कर रहे लोगों को आज अपने किसी साथी से धोखा मिलने के कारण परेशानी होगी, जिसके कारण उनकी कुछ ढील भी लटक सकती हैं, इसलिए आपको धैर्य धारण करने की आवश्यकता है। आज आपको अपने मन में सकारात्मक विचारों को रखना होगा, नहीं तो आपका अधिक नुकसान हो सकता है और किसी से बात करते समय आज अपनी वाणी पर संयम रखें, नहीं तो उनको आपकी कोई बात बुरी लग सकती है।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) आज का दिन यदि आप कहीं निवेश करना चाहते हैं, तो उसके लिए उत्तम रहने वाला है, इसलिए आज व्यापार अथवा शेयर बाजार जैसी जगहों पर भी आप दिल खोलकर निवेश कर सकते हैं। आज आप अपनी मधुर वाणी से लोगों को आकर्षित करने में सफल रहेंगे, सायंकाल का समय आज आप किसी धार्मिक आयोजन में भी सम्मिलित हो सकते हैं, जहां आपकी कुछ रसूखदार लोगों से मुलाकात होगी, लेकिन आज आपको मेहनत अधिक करनी होगी, तभी आप सफलता हासिल कर सकेंगे, जिसके कारण आपके स्वास्थ्य में कुछ गिरावट आ सकती है, इसलिए आज आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति भी सचेत रहना होगा, नहीं तो भविष्य में किसी बीमारी का सामना करना पड़ सकता है।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। आज आपको कार्य क्षेत्र में भी मान सम्मान मिलता दिख रहा है व अपने साथियों का साथ भी, जिसके कारण आप अपने सभी कार्यों को आसानी से पूरे करने में सफल रहेंगे। सट्टेबाजी में निवेश कर रहे लोगों के लिए आज दिन उत्तम रहेगा। यदि किसी महत्वपूर्ण निर्णय को लिया जाए, तो बहुत ही सोच समझ कर ले, तभी वह आपके लिए बेहतर रहेगा, नहीं तो बाद में आपको उसके लिए पछताना पड़ सकता है। विद्यार्थियों को आज शिक्षा में आ रही परेशानियों को दूर करने के लिए परिवार के सदस्यों से मदद लेनी पड़ सकती है। आज आप अपने ननिहाल पक्ष में के लोगों से अपनी माताजी को मिलवाने के लिए लेकर जा सकते हैं।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) आज का दिन आप धार्मिक गतिविधियों में भाग लेने में व्यतीत करेंगे। संतान पक्ष की ओर से आपको नौकरी संबंधित कोई ऐसी सूचना सुनने को मिल सकते है, जिसके कारण प्रसन्नचित हो उठेंगे व परिवार के सदस्यों के लिए कोई पार्टी भी आयोजित कर सकते हैं, लेकिन आज आपको अपने जीवनसाथी से बातचीत करते समय ध्यान देना होगा कि कोई बात ऐसी ना हो कि वह आपको बुरी लग जाए। व्यापारी वर्ग के लोग यदि आज कोई नया व्यवसाय शुरू करने जा रहे हैं, तो उसमें अपने पिताजी से नंबर लेकर शुरू करना बेहतर रहेगा। आज आपके उत्साह में कोई कमी नहीं रहेगी, जिसके कारण आपके शत्रु भी परास्त होंगे।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) आज का दिन आप थोड़ा उदास महसूस कर सकते हैं। जिसके कारण आपके कामों में रुकावट आएंगी और आपके कुछ काम भी आगे के लिए भी टल सकते हैं। जीवनसाथी से भी यदि कोई वैचारिक मतभेद चल रहा था, तो आज आप उसे दूर करने में सफल रहेंगे, जिसके कारण आपका तनाव थोड़ा कम होगा, लेकिन आज आपको यदि किसी यात्रा और जाना पड़े, तो अवश्य जाएं, क्योंकि वह आपके लिए सफलतादायक रहेगी। सायंकाल का समय आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ कुछ भविष्य की योजनाओं को बनाने में कर सकते हैं। विद्यार्थियों को आज अपने कमजोर विषयो पर पकड़ बनानी होगी, तभी वह परीक्षा में सफलता हासिल कर सकेंगे।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) आज का दिन साझेदारी में व्यापार कर रहे लोगों के लिए बेहतर रहने वाला है, जिसके कारण उनको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है, लेकिन आज आपको अपने किसी परिवार के सदस्य से धोखा मिलने के कारण मन दुख ही रहेगा। यदि आपका कोई कोर्ट कचहरी में मामला चल रहा है, तो उसमें भी आज आपको विजय मिल सकती है। प्रेम जीवन जी रहे लोग आज अपने साथी से मिलने के लिए जा सकते हैं। संतान को यदि आप किसी नए कोर्स में दाखिला दिलाना चाहते हैं, तो आज आप उसके लिए यात्रा पर जा सकते हैं। सायंकाल का समय आज आप अपने किसी परिजन के घर किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए कुछ भागदौड़ भरा रहेगा, जिसके कारण आप परेशान होंगे, लेकिन फिर भी आप अपने परिवार के सदस्यों के लिए समय निकालने में नाकामयाब रहेंगे और राजनीति से जुड़े लोगों को आज उनको कोई अपना ही धोखा दे सकता है, जिस कारण उनके कुछ कार्य भी लम्बे समय के लिए टल सकते हैं, इसलिए आज व्यापार कर रहे लोगों को भी अपने व्यापार के शत्रुओं से सावधान रहना होगा, तभी आप सफलता हासिल कर पाएंगे। व्यापार कर रहे लोगों को आज मन मुताबिक लाभ मिलने के कारण उनकी प्रशंसा का ठिकाना नहीं रहेगा, लेकिन उनके कुछ शत्रु मित्र के रूप में भी हो सकते हैं, इसलिए उनसे बचकर रहें।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) आज का दिन विद्यार्थियों के लिए सफलता दिलाने वाला रहेगा। आज आप अपने आपको ऊर्जावान महसूस करेंगे, जिसके कारण आप अपनी किसी भी कार्य को आगे के लिए नहीं टालेंगे, क्योंकि आप लंबे समय से रुके हुए कार्य को भी पूरा करेंगे। यदि आप परिवार में कुछ सदस्य के पास बहुत से संबंधित किसी को दोष देना होगा कि सभी को सलामत निर्णय लिया जाए नहीं तो बहुत से परिवार के किसी सदस्य को मिल सकती है। नौकरी के लिए आज का दिन जातक के लिए सामान्य रहने वाला है आज आपका आपकी माताजी से कोई मतभेद हो सकता है, जिसके कारण आप परेशान रहेंगे, लेकिन सायंकाल तक आप उसे पिताजी की मदद से ठीक करने में सफल रहेंगे।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए उत्तम संपत्ति के संकेत दे रहा है। यदि आप किसी संपत्ति को खरीदेंगे, तो वह आपको भविष्य में दोगुना होगा, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। यदि आज आप किसी अपने परिवार के सदस्यों के साथ पिकनिक पर जाने का विचार बना रहे हैं, तो उसमें आपको चुप रहना ही बेहतर रहेगा, क्योंकि आपके खर्चे अधिक होंगे, जिसके कारण आपकी आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है। आज आप किसी सामाजिक या व्यापारिक समिति सम्मिलित हो सकते हैं। आज आप अपनी आवश्यकता की पूर्ति पर भी कुछ धन व्यय करेंगे। जीवनसाथी से आज यदि किसी व्यापार संबंधित सलाह लेंगे, तो वह आपके लिए उत्तम रूप से फल दायक रहेगी।
दिनांक 4 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्त्व क्षमता के लोग कायल होते हैं।
शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31
शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57
शुभ वर्ष : 2031, 2040, 2060
ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान
शुभ रंग : नीला, काला, भूरा
कैसा रहेगा यह वर्ष
मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें