सोमवार, 27 दिसंबर 2021

मुजफ्फरनगर में नुमाईश की भीड से कोरोना नहीं होता साहिब!

 


मुजफ्फरनगर । कोरोना के नियमों को ताक पर रखकर जिला प्रशासन लगातार भीड़भाड़ वाले कार्यक्रमों का नुमाइश में आयोजन करा रहा है। 25 सितंबर से कोरोना गाइडलाइन लागू होने के बाद भी समय तो कम किया गया परंतु नुमाइश को बंद नहीं किया गया। जिले में चल रही नुमाइश में लगातार जिला प्रशासन द्वारा भीड़ को एकत्रित कर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जबकि जिला प्रशासन द्वारा लागू की गई धारा 144 का भी खुले तौर पर उल्लंघन किया जा रहा है। देश एवं प्रदेश की सरकार द्वारा आयोजनों में अधिकतम व्यक्तियों की संख्या 200 निर्धारित करने के बाद भी जिला प्रशासन नुमाइश में बड़े सिंगरों के कार्यक्रम कराने में मशगूल है। जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि जिला कोरोना को खुला निमंत्रण दे रहा है। सभी कलाकार मुंबई एवं दिल्ली से आने वाले हैं जहां ओमीकॉर्न सहित कोरोना भी अपने पूरे पैर पसारे बैठा हुआ है। आम जनता का कहना है कि जिला प्रशासन को इन कार्यक्रमों पर लगाम लगाते हुए नुमाइश को तत्काल प्रभाव से बंद कर देना चाहिए जिससे की कोरोना का फैलाव ना हो सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...