शनिवार, 4 दिसंबर 2021

राजपूत समाज ने भरी हुंकार जिले में एक सीट पर भाजपा से टिकट की मांग

 


मुज़फ्फरनगर-। जनपद में 6 विधानसभा सीटों में से भारतीय जनता पार्टी से एक सीट की मांग को लेकर राजपूत समाज ने मीटिंग शुरू कर दी है। शनिवार को पचेंडा रोड स्थित देव पुरम में अधिवक्ता अशोक सिंह के आवास पर एक बड़ी मीटिंग का आयोजन राजपूत समाज द्वारा किया गया, जिसमें राजपूत समाज के दर्जनों अधिवक्ता, कई राजनीतिक दलों के लोग एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। राजपूत समाज के लोगों ने एक स्वर में कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमारी प्राथमिकता है लेकिन हम भारतीय जनता पार्टी के बंधुआ नहीं हैं, हमें जनपद में अपना प्रतिनिधित्व चाहिए, मुजफ्फरनगर जनपद में ठाकुर समाज की संख्या तकरीबन 1.5 लाख से अधिक है। इसलिए कम से कम 1 सीट ठाकुर समाज के व्यक्ति को मिलनी चाहिए, अगर भाजपा हमारी अनदेखी करेगी तो पूरा ठाकुर समाज जो हमें सम्मान देगा उसके साथ रहेगा। 

मीटिंग में मुख्य रूप से ठाकुर अशोक सिंह एडवोकेट, ठाकुर रामफ़ल सिंह, ठाकुर राजेंद्र सिंह, ठाकुर महेश चौहान, ठाकुर अमित सिंह पुंडीर, ठाकुर सुभाष (जिला अध्यक्ष मुजफ्फरनगर केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन नामित सदस्य स्वास्थ्य विभाग एवं सह संयोजक भाजपा) ठाकुर अमित रावल (जिला पंचायत सदस्य भाजपा), ठाकुर गौरव चौहान (जिला पंचायत सदस्य भाजपा), दिव्या प्रताप सोलंकी ,राणा तोप सिंह, जय प्रकाश राणा ,राजवीर सिंह जादौन, संदीप चौहान, मुकेश राणा प्रधान आर्य समाज, दिवाकर सोलंकी, राम भूल सिंह, नीरज चौहान ,सर्वेश कुमार ,चरण पाल सिंह तोमर, प्रमोद सिंह पुंडीर, कुलदीप सिंह एडवोकेट, रामपाल सिंह पुंडीर, ठाकुर प्रवीण कुमार पुंडीर, रणबीर, गजेंद्र पाल सिंह एडवोकेट, गजेंद्र सिंह ,संदीप पुंडीर एडवोकेट कुलदीप सिंह संजय सिंह, ठाकुर शक्ति सिंह ,सचिन पुंडीर आदि सैकड़ों की संख्या में राजपूत समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...