शनिवार, 11 दिसंबर 2021

बना रहे थे मौत का सामान, भारी संख्या में शस्त्रों समेत सात गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर । थाना मीरापुर पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री को जब्त करते हुए 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया वही आज मीरापुर थाने में प्रेसवार्ता करते हुए एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव व सीओ जानसठ शकील अहमद द्वारा जानकारी दी गयी और बताया गया कि मीरापुर पुलिस द्वारा भारी मात्रा में बने-अधबने शस्त्र व उपकरण बरामद किये गये। अभियुक्त आशु उर्फ आश मौहम्मद द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री को अपने घर पर चलाया जा रहा था। 

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम हर्ष पुत्र हरेन्द्र निवासी गढी रसूलपुर थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर, इलाल पुत्र आसिफ निवासी मौहल्ला मुशतर्क थाना मीरापुर,मुजफ्फरनगर, मौहम्मद कैफ पुत्र अकरम निवासी गढी रसूलपुर थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर, शिवम पुत्र करनपाल निवासी देवल थाना रामराज, मुजफ्फरनगर,आशु उर्फ आश मौहम्मद निवासी अनवार निवासी मौहल्ला कमलियान थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर,शान मौहम्मद पुत्र मुमताज तेली निवासी मौहल्ला जाटो वाला थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर ,समीर पुत्र सगीर निवासी भुम्मा रोड थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर हैं। 

उनके पास से 10 तमंचे 315 बोर, 1 तमंचा 12 बोर (अद्धा), 1 अधबना तमंचा 315 बोर, 6 जिन्दा कारतूस (315 व 12 बोर),12 नाल, वैल्डिंग मशीन व 15 वेल्डिंग रॉड, अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण- 04 रेती, 12 स्प्रिंग, 01 शिकंजा, 07 छेनी, 03 पेचकस, 02 पंखा भट्टी लोहे की, 01 सिन्डासी, 10 किलोग्राम बाट, 02 डाई आदि बरामद कर लिया। 

गिरफ्तार अभियुक्तगण आशु उर्फ आश मौहम्मद, शान मौहम्मद तथा समीर अवैध शस्त्र बनाते थे तथा हर्ष, इलाल, मौहम्मद कैफ, शिवम इन अवैध शस्त्रों/तमंचों को 2.5 से 04 हजार रुपये में बेचते थे। अभियुक्तों द्वारा किन-किन लोगों को अवैध शस्त्र सप्लाई किये गये है, स्थानीय पुलिस द्वारा इसकी जांच की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...