शुक्रवार, 10 दिसंबर 2021

रेलवे जीएम से की बंद गाडिय़ों को चलाने की मांग


मुजफ्फरनगर । रेलवे स्टेशन पर रेलवे के जीएम आशुतो गंगल का स्वागत करते वह दैनिक रेल यात्रियों की समस्याओं का ज्ञापन देते दैनिक रेल यात्री संघ के अध्यक्ष घनश्याम भगत महामंत्री व दीपक गुप्ता वे अन्य साथी श्री सुरेंद्र मित्तल जी ,श्री दीपक भाटिया जी, श्री पारस कुमार  ,श्री सुमित कुमार जी, श्री राजू भाटिया जी, पुनीत चौधरी जी, राजेश चौहान, विनोद ठाकुर, आदि दैनिक रेल यात्री संघ के प्रतिनिधि मंडल ने दोनों रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी रेलवे के जनरल मैनेजर आशुतोष गंगल जी रेलवे डीआरएम श्री डिंपी गर्ग जी का धन्यवाद किया कि उन्होंने मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग बहुत ही सुंदर बनाई है। इस अवसर पर उन्होंने सभी गाड़ी  जो कोराना काल की वजह से बंद है उन्हें चलाने की मांग रखी है। अंबाला इंटरसिटी रेलवे के द्वारा कोहरे की वजह से बंद कर दी गई है उसे चलाने की मांग की। मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर आधुनिक फास्ट फूड सेंटर रेस्टोरेंट नया खुलवाने की मांग रखी है जिससे यहां पर दूर से आए यात्री खाने-पीने के स्टाल का आनंद ले सकें दोनों ही वरिष्ठ अधिकारियों ने दैनिक रेल यात्रियों की मांगों को बड़े ध्यान से सुनना एवं की सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया इस अवसर पर उन्हें कहा मुजफ्फरनगर का दैनिक रेल यात्री संघ समय-समय पर रेलवे को सुझाव देता रहता है। उन्होंने दैनिक रेल यात्री संघ मुजफ्फरनगर की काफी तारीफ की सभी बातों को ध्यान से सुना। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...