रविवार, 12 दिसंबर 2021

नुमाईश में गूंजे देश भक्ति के तराने


मुजफ्फरनगर । गांधी कॉलोनी  गांधी वाटिका के सामने मेन रोड पर स्थित मैजिक डांस एकेडमी की ओर से जिला कृषि औद्योगिक प्रदर्शनी में देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किए तथा  देशभक्ति की अलख जगाई। 

यह जानकारी एकेडमी के संस्थापक डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा ने दी है उन्होंने बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों के अनुरोध पर मैजिक डांस एकेडमी की डांस टीम जिला कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी में डांस प्रस्तुत किए उल्लेखनीय है कि मैजिक डांस एकेडमी की सहायक संस्था श्री राधा कृष्ण वेलफेयर ट्रस्ट रजिस्टर्ड( दिव्यांगों को समर्पित संस्था) मैं कई दिव्यांग डांसर हैं जो की  गोल्ड मेडल डांस कंपटीशन में जीत चुके हैं जिनमें  दिव्यांग स्टार डांसर सरवन  कटारिया  जय हो जय हो पर देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया  दर्शकों ने खड़े होकर तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया दिव्यांग डांसर सरवन कटारिया दोनों पैर खराब हैं के बावजूद जबरदस्त डांस करते हैं सीमा रानी देख नहीं सकती. प्राची ना बोल सकती है ना सुन सकती है, शिवानी ना बोल सकती है ना सुन सकती है सीमा रानी जो देख नहीं सकती अन्य डांसर अरिजीत अनन्या, कनिका सहित सभी डांसर मौजूद रहे इस अवसर पर श्री राधा कृष्ण वेलफेयर ट्रस्ट रजिस्टर्ड के सदस्य अजय अनेजा एडवोकेट, मनीष चावला, निधि शर्मा सहित सभी अधिकारी पदाधिकारी सदस्य मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...