गुरुवार, 30 दिसंबर 2021

भोपा रोड पर पेपर मिलों में हो रहा है पन्नी के कचरे का प्रयोग, प्रदूषण विभाग बराबर का हिस्सेदार

 


मुजफ्फरनगर । जिले में काफी समय से पन्नी कचरा वेस्ट बाहर से पंजाब चंडीगढ़ उत्तराखंड हरियाणा शामली गाजियाबाद अलग-अलग स्थानों से रात्रि के समय मुजफ्फरनगर में प्रवेश करता है। बड़े बड़े ठेकेदार पन्नी कचा माफिया बड़े-बड़े गोदाम में इकट्ठा करके पेपर मिल मालिकों को सप्लाई करते हैं जिससे पन्नी कचरे को बॉलर में आग जलने का काम किया जाता है जिससे प्रदूषण फैलता है जिलाधिकारी महोदय को डीएम वार्ड रूम पर शिकायत संख्या नंबर 598 दर्ज4.12.2021date कराई गई जिसमें अभी तक कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई पोलूशन विभाग की लापरवाही के चलते जनपद के बाहर से आने वाला पन्नी के चेहरे पर जनपद की सीमाओं पर प्रतिबंध नहीं लगाया जा रहा है जिससे कचरा माफिया रात्रि के समय जनपद में पन्नी कचरे का कारोबार कर रहे हैं पन्नी के जलने से आसपास के देहात गांव में प्रदूषण की बीमारी से सांस की बीमारी आंखों में जलन अनेक बीमारियां जन्म लेती है जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है जिला प्रशासन से आग्रह है प्रदूषण को रोकने के लिए पन्नी कचरा पर प्रतिबंध लगना अति आवश्यक है।। बताया जा रहा है कि भोपा रोड स्थित कहीं पेपर मिलो में जो प्रतिष्ठित व्यक्तियों की बताई जा रही है उनमें पन्नी का कचरा इस्तेमाल किया जा रहा है जिस वजह से लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...