मंगलवार, 28 दिसंबर 2021

विधायक विक्रम सैनी के लखनऊ के सरकारी आवास पर पूर्व जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी का कब्जा, बनवाई डुप्लीकेट चाबी

 


मुज़फ्फरनगर । जनपद मुजफ्फरनगर की खतौली विधान सभा से भाजपा विधायक विक्रम सिंह सैनी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक ऐसी पोस्ट डाली कि सब लोग हैरान हो गए जिसमें विधायक विक्रम सिंह सैनी का फेसबुक पर विक्रम राष्ट्रवादी के नाम से फेसबुक अकाउंट है जिसमें विधायक की ओर से लिखा गया है कि पूर्व जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी ने उनके लखनऊ स्थित आवास की डुप्लीकेट चॉबी बनवा रखी है। वह उनके साथ षड़यंत्र भी कर सकते हैं। विधायक द्वारा डाली गई यह पोस्ट दिनभर चर्चाओं मेरा ही। मगर बाद में उनके द्वारा से हटा दिया गया जिसमें विधायक विक्रम सैनी ने लिखा था कि कल 26 दिसंबर को नजर सिंह गुर्जर व दिनेश धीमान उनके लखनऊ स्थित विधायक आवास की चॉबी मांगकर ले गए। आज सुबह नजर सिंह जी का फोन आया, उन्होंने बताया कि आवास का मेन गेट का ताला खुला है। जबकि भीतर से कमरे बंद थे। बार-बार घंटी बजाने पर भी कमरों के दरवाजे नहीं खुल रहे थे। इस पर उन्होंने वीडियो काल कर नजर सिंह से बात की। जिसके बाद भीतर से भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी के ड्राइवर ने गेट खोला। विधायक विक्रम सैनी ने पोस्ट में आगे लिखते हुए आशंका जताई कि उनके आवास की डुप्लीकेट चाबी बनवाई हुई है। विधायक विक्रम सिंह सैनी ने अपनी फेसबुक पर डाली गई इस पोस्ट में आरोप लगाया कि उनके उनके साथ षड्यंत्र भी किया जा सकता है अगर उनके पास डुप्लीकेट चाबी थी तो उन्हें बता देना चाहिए था ऐसे किसी के घर में घुस ना गलत बात है हालांकि इस पोस्ट को विधायक के द्वारा बाद में अपने अकाउंट से हटा दिया गया मगर उससे पहले ही किसी व्यक्ति द्वारा विधायक विक्रम सैनी की फेसबुक का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जो इस समय खूब वायरल हो रहा है

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...