रविवार, 5 दिसंबर 2021

शहर के डिवाइडरों को चमकाने में जुटी पालिकाध्यक्ष

 



मुजफ्फरनगर । शहर को ग्रीन क्लीन एवं यूनिक बनाने का संकल्प ले चुकी पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल द्वारा शहर के डिवाइडर पर अपने सामने खड़े होकर पौधे लगवाए। 

नगर पालिका द्वारा अहिल्याबाई चौक से मीनाक्षी चौक तक बनवाए गए डिवाइडर पर आज पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जी द्वारा पौधे लगवाए गए पौधे लगाने की शुरुआत अहिल्याबाई चौक से की गई पालिका अध्यक्ष द्वारा संबंधित लोगों से पौधों के बारे में पूरी जानकारी ली और अपने सामने खड़े होकर पौधे लगवाए अपनी दुकानों से यह सब नजारा देख रहे व्यापारियों ने उनके पास जाकर पालिका अध्यक्ष की प्रशंसा की। एक दुकानदार जगदीश अरोड़ा जो लगभग 40 वर्ष से इस रोड पर अपना कारोबार कर रहे है उन्होंने कहा मैंने भी इन 40 वर्षों में लगभग 8 9 चेयरमैन देखे हैं मगर जिस तरह का विकास कार्य अंजू अग्रवाल जी द्वारा इस रोड पर और पूरे शहर में कराया जा रहा है वह आने वाले चेयरमैन के लिए मील का पत्थर साबित होगा उपस्थित व्यापारियों द्वारा पालिका अध्यक्ष के समर्थन में नारे भी लगाए गए। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष ने कहा मेरा लक्ष्य शहर को ग्रीन क्लीन एवं यूनिक बनाने का है जिसमें में पिछले 4 वर्षों से लगी हुई हूं और इसमें मुझे शहर वासियों और पालिका के स्टाफ का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है वह दिन दूर नहीं जब मुजफ्फरनगर की नगर पालिका उत्तर प्रदेश की नंबर वन पालिका कह लाएगी और मैं तो यहां तक कहती हूं अभी भी बहुत से मामलों में हम उत्तर प्रदेश में नंबर वन है। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल, इंजीनियर अशोक अग्रवाल, आईटी प्रियेश  कुमार, सुनील करणवाल, स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी, एसके बिट्टू एवं अन्य संबंधित लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...