मुजफ्फरनगर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो जनवरी को प्रस्तावित कार्यक्रम के संदर्भ में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में तैयारियों के दृष्टिगत समीक्षा बैठक आहूत की गई। मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम में कड़ी सुरक्षा के साथ अफवाह बाज भी निशाने पर रहेंगे।
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा की अध्यक्षता में आगामी 2 जनवरी 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा ग्राम सलावा में मेजर ध्यानचंद राज्य खेल विश्वविद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम के संदर्भ में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक आहूत की गई, जिसमें मेरठ एवं सहारनपुर मंडल के समस्त प्रशासनिक अधिकारी द्वारा प्रतिभाग कर कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में जानकारियां उपलब्ध कराई गई। बैठक में जिलाधिकारी मेरठ श्री के बालाजी द्वारा प्रधानमंत्री के मिनट टू मिनट कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराया गया। जिसमें 2 जनवरी को 12:50 अपराह्न पर प्रधानमंत्री का आगमन होगा हेलीपैड पर होगा, तत्पश्चात समस्त कार्यक्रम आयोजित होंगे जिसमें प्रधानमंत्री द्वारा खिलाड़ियों से संवाद एवं ओलंपिक विजेताओं के परिवार के साथ भी मुलाकात प्रस्तावित है।
उक्त कार्यक्रम में लगभग 1300 बसें एवं 878 के माध्यम से जनता कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगी। जिसके लिए प्रशासन द्वारा 06 पार्किंग स्थलों की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
बैठक में मुख्य सचिव महोदय द्वारा जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को कार्यक्रम के दृष्टिगत समस्त तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए तथा डीजीपी, उत्तर प्रदेश मुकुल गोयल द्वारा निर्देशित किया गया कि कार्यक्रम के दौरान शरारती तत्व एवं सोशल मीडिया के द्वारा अफवाह फैलाने व रैली स्थल के संबंध में भ्रामक सूचनाएं चलाई जाएंगी, जिन पर कड़ी निगरानी रखने की सख्त आवश्यकता है। जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर चंद्र भूषण सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद से 550 बसे कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना की जाएगी तथा 1,000 खिलाड़ियों के जनपद में रात्रि विश्राम की व्यवस्था एवं उनके कार्यक्रम स्थल तक जाने की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है। उक्त बैठक में जनपद से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, अनूप कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी महावीर सिंह फौजदार, एआरटीओ विनीत मिश्र एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें