शुक्रवार, 10 दिसंबर 2021

ठंडी शाम में सियासी गर्माहट के साथ शुरू हुई प्रदर्शनी



मुज़फ्फरनगर । जिला कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी का शुभारंभ ठंडी शाम में सियासी गर्माहट के साथ किया गया। इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान, राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल, विधायक उमेश मलिक, पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल, जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह और एसएसपी अभिषेक यादव एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।केंद्रीय राज्य मंत्री पशुपालन डेयरी एवं मत्स्य पालन मंत्रालय भारत सरकार डॉक्टर संजीव कुमार बालियान ने आज पूर्ण विधि विधान के साथ जिला कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी का फीता काटकर, एवं गुब्बारे उडाकर उद्घाटन किया। तत्पश्चात शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्वांजलि अर्पित की। उन्होने कहा कि इस प्रदर्शनी में भारतीय संस्कृति व परंम्परा का समावेश है। समाज के हर वर्ग को एक स्तरीय जानकारी मिलेगी। उन्होने कहा कि प्रदर्शनी के माध्यम से विभिन्न कला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा और जनमानस को बहुत कुछ नया सीखने को मिलेगा। उन्होने कहा कि प्रदर्शनी में विभिन्न प्रेरणाप्रद आयोजनों व कार्यकम्रों का समावेश भी किया गया है। उन्होने कहा कि बच्चो के मनोरंजन के भी विभिन्न कार्यक्रम कराये गये है इसी के साथ-साथ प्रदर्शनी में नारी संशक्तिकरण को बढावा देने के लिए भी कार्यक्रमों को सम्मिलित किया गया है। और प्रदर्शनी में स्थानीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और अन्य प्रदेशों के कलाकारों से संवाद स्थापित करने व दूसरे प्रदेशों की कला सीखने का भी अवसर मिलेगा। उन्होने प्रदर्शनी में लगायी गयी विभिन्न विभागों की स्टाल का भी अवलोकन किया। उन्होने कहा कि पुरूष, महिला व बच्चों को प्रदर्शनी मे स्वस्थ्य मनोरजंन होगा। प्रदर्शनी मे आने वाले प्रत्येक नागरिक के लिए पुलिस प्रशासन संरक्षक के रूप में कार्य करेगे। नुमाईश का आयोजन ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में कराया जा रहा है। उन्होने कहा कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से नागरिकों के सरकारी येजनाओं की जानकारी, रोजगार मेला, बीमा आदि अनेके योजनाओ की जानकारी मिल सकेगी।
 राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह एक अच्दी शुरूआत है। उन्होने कहा कि प्रदर्शनी का उदद्ेश्य स्थानीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना है। इसके साथ ही अन्य प्रदेशों की प्रतिभाओं से उन्हें जोडना भी है। उन्होने कहा कि नुमाईश में स्तरीय कार्यक्रमों को स्थान दिया गया है और प्रत्येक कार्यक्रम के द्वारा समाज को एक अच्छा संदेश जायेगा। उन्होने कहा कि समाज में सौहार्दपूर्ण वातावरण स्थापित करने और सभी वर्गो को जोडने के लिए कार्यक्रम रखे गये है।
जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने कहा कि जिला कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी में आयोजित कार्यक्रमों को सुचारू एवं सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने के लिए अधिकारी नामित किये गये है। उन्होने कहा कि अधिकारी कार्यक्रमों को सफल कराने में अपना पूरा सहयोग देगे। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदर्शनी में भारतीय संस्कृति की अलग ही झलक देखने का मिलेगी। उन्होने कहा कि प्रदर्शनी में आज शुभारंभ आज 10 दिसम्बर से लेकर 05 जनवरी तक अलग-अलग तिथियों व स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे सांस्कृतिक प्रोग्राम, संगीत संध्या, शाम ए गजल, सर्वधर्म सम्मेलन, मानवाधिकार गोष्ठी, स्पीक मैके, विधि गोष्ठी, पंजाबी नाईट, फिल्मी नाईट, स्वतंत्रा संग्राम सेनानी/पूर्व सैनिक सम्मेलन, मॉडलिंग कार्यक्रम, स्वास्थ्य शिविर/बेबी शो, स्टार नाईट, मेहंदी प्रतियोगिता, पर्यावरण गोष्ठी, लोकगीत व लोकनृत्य, स्टार नाईट, किसान दिवस/कृषि गोष्ठी, रागिनी कार्यक्रम, चित्रकला प्रतियोगिता, एक शाम(रफी, किशोर,मुकेश,मन्नाडे) के नाम, दंगल, महिला सम्मेलन, सुरमई शाम, साक-सब्जी/पुष्प सज्जा प्रतियोगिता, अखिल भारतीय कवि सम्मेलन, गीत बहार, कव्वाली कार्यक्रम, नाईट ऑफ मार्शल आर्ट, हरियाणवी संगीत, लॉफ्टर शो, चित्रकला प्रतियोगिता, उच्चस्तरीय कलाकारो की म्यूजिक नाईट,कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों को शॉल उढाकर व स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम में  विधायक उमेश मलिक,  नगर पालिकाध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल, अध्यक्ष जिला पंचायत  डॉ वीरपाल निर्वाल,  विधायक प्रमोद उटवाल, जिलाध्यक्ष भाजपा विजय शुक्ला, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अनूप कुमार सहित सभी जिलास्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित थे।

तमाम भारतीय जनता पार्टी नेता वहां मौजूद रहे लेकिन विपक्षी नेता वहां नजर नहीं आए।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...