शनिवार, 4 दिसंबर 2021

मुजफ्फरनगर में विदेश से पहुंचे लोगों ने बढ़ाया नए वेरिएंट का खतरा, जाँच के लिए भेजे नमूने

 


मुजफ्फरनगर । जिले में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन को लेकर लोगों में दहशत है। दूसरी लहर में भयावह स्थिति देख चुके और अपनों को खो चुके लोग अब तीसरी लहर की आशंका से खासे डरे हुए हैं। हालांकि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले से ही विभागों को अलर्ट कर दिया है। वायरस के नए वेरिएंट का जिले में प्रवेश न हो सके इसके लिए भरसक प्रयास किये जा रहे हैं।

इसके अलावा मेरठ में संयुक्त अरब अमीरात से आए पांच नागिरकों का मूल पता मुजफ्फरनगर होने के कारण इनके सैंपल भी यहां से लेकर जांच को भेजे गए हैं।

विदेशों से मुजफ्फरनगर के लिए 11 विदेशी नागरिकों के आने की सूचना मिली थी जिनमें से सात के सैंपल लिए गए सभी निगेटिव पाएं गए। अभी विदेश से आए चार नागिरकों से संपर्क नहीं हो पाया है। उधर संयुक्त अरब अमीरात से आए पांच अन्य नागरिकों के सैंपल लेकर जांच को मेरठ भेजे गए हैं। इनकी रिपोर्ट भी जल्द आ जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...