बुधवार, 8 दिसंबर 2021

खाद और बीज विक्रेताओं पर छापे, नमूने लिए


मुजफ्फरनगर । अपर मुख्य सचिव( कृषि), उत्तर प्रदेश सरकार ,लखनऊ के आदेशानुसार जनपद के समस्त तहसीलों में उप जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में उर्वरक निरीक्षकों की टीम गठित करके उर्वरक, बीज, खाद की उपलब्धता एवं पोस मशीन द्वारा उर्वरक वितरण सुनिश्चित करने के लिए जनपद में छापेमारी की कार्रवाई की गयी। 

पर मुख्य सचिव( कृषि), उत्तर प्रदेश सरकार ,लखनऊ के आदेशानुसार जनपद मुजफ्फरनगर में जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जनपद की समस्त तहसीलों में उप जिलाधिकारीयो की अध्यक्षता में उर्वरक निरीक्षकों की टीम गठित करके उर्वरक, बीज, खाद की उपलब्धता एवं पोस मशीन द्वारा उर्वरक वितरण सुनिश्चित करने के लिए जनपद में छापेमारी करके समस्त  तहसीलों से उर्वरकों के 15  नमूने  ग्रहित किए गए। जनपद में खाद की कालाबाजारी एवं जमाखोरी का कोई मामला प्रकाश में नहीं आया तथा किसानों के आधार कार्ड पर ही पोस मशीन द्वारा उर्वरक दिए जाने हेतु उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...