शुक्रवार, 10 दिसंबर 2021

नुमाईश मैदान पर डीएम ने किया पूजन


मुजफ्फरनगर । डीएम चंद्र भूषण सिंह द्वारा प्रदर्शनी नुमाइश  का विधिवत हवन पूजन किया गया। 

नुमाइश ग्राउंड पर जिला कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी नुमाइश- 2022 क जिलाधिकारी  चंद्र भूषण सिंह द्वारा विधिवत हवन एवं पूजा कर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। पूजन कार्यक्रम के उपरांत जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों के साथ पंडाल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। पूजन कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी  आलोक यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन  नरेंद्र बहादुर सिंह, नुमाइश प्रभारी/नगर मजिस्ट्रेट  अनूप कुमार श्रीवास्तव एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर नगर के अनेक गणमान्य नागरिक एवं प्रदर्शनी समिति के सम्मानित सदस्य गण बड़ी संख्या में मौजूद रहे। यहां पर जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह की तैयारियों का भी जायजा लिया एवं आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने निर्देश दिए कि जिला प्रदर्शनी शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में संपूर्ण रुप से सुरक्षित वातावरण में संपन्न होने चाहिए एवं आम जनता की सुविधाओं का भी ध्यान रखा जाना जरूरी है ताकि प्रदर्शनी देखने वालों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा ना हो एवं बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए। 

इस अवसर पर जिलाधिकारी  चंद्र भूषण सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि जिला कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी जनपद मुजफ्फरनगर की आम जनता के लिए है इसलिए इसकी सफलता के लिए आम जनता भी काम ना कर रही है। निश्चित रूप से जिला कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी सफलतापूर्वक संपन्न होगी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...