बुधवार, 8 दिसंबर 2021

विपिन रावत के निधन पर जिले में भी शोक की लहर


मुजफ्फरनगर। देश के प्रथम सीडीएस बिपिन सिंह रावत की पत्नी सहित 11 अफसरों की मौत के बाद देश के साथ-साथ जिले में भी शोक की लहर दौड़ गई। 

तमाम लोगों ने उन्हें नम आंखों के साथ श्रद्धांजलि दी। केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनके निधन से देश को भारी क्षति हुई है जिसकी कोई पूर्ति नहीं कर सकता। उत्तर प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि ऐसे सेनानायक कान्हा देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। विधायक बुढ़ाना उमेश मलिक ने अपनी अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें देश का सच्चा सपूत बता बताया। विधायक पुरकाजी प्रमोद ऊंटवाल ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि देश उनकी सेवाओं को हमेशा याद रखेगा। उत्तर प्रदेश स्वच्छता मिशन के प्रदेश सह संयोजक श्रीमोहन तायल ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वह एक कुशल नेतृत्व एवं व्यक्तित्व के धनी थे। मीरापुर विधानसभा के वरिष्ठ भाजपा नेता जोगेंद्र वर्मा ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होंने सेना नायक के रूप में भी अपनी वीरता का परिचय दिया था ऐसे व्यक्तित्व को देश नहीं भुला सकता।

चार दशक से लंबे सैन्य जीवन में CDS जनरल विपिन रावत को सेना में बहादुरी और योगदान के लिए परम विशिष्ट सेवा मेडल, उत्तम युद्ध सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल, युद्ध सेवा मेडल, सेना मेडल और विशिष्ट सेवा मेडल के अलावा और कई प्रशस्तियों से सम्मानित किया गया था।

व्यापारी नेता संजय मित्तल ,समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, लघु उद्योग के प्रदेश संयोजक कुश पुरी, आईआईए के चेयरमैन विपुल भटनागर, रालोद जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर, वरिष्ठ रालोद नेता अभिषेक चौधरी, वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक बाठला, व्यापारी नेता राहुल गोयल, इमाम संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मुफ्ती जुल्फिकार, सपा नेता सचिन अग्रवाल आदि ने इसे देश के लिए अपूर्णीय क्षति बताया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...