सोमवार, 27 दिसंबर 2021

कपिलदेव ने सवा दो करोड़ रुपये की सडकें कराई मंजूर


मुज़फ्फरनगर । मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सवा दो करोड़ रूपये की लागत से मुख्य मार्गों के मरम्मत कार्यों की स्वीकृति कराकर जनपद के विकास को पंख लगाये।

सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने सदर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग द्वारा किये जाने वाले प्रमुख संपर्क मार्गों की मरम्मत कार्य के लिए लगभग सवा दो करोड़ रूपये की स्वीकृति दिलाई है।

मंत्री कपिल देव ने कहा कि सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास के ध्येय वाक्य को आत्मसात करते हुए सरकार ने गत साढ़े चार वर्षों में ढांचागत एवं सामाजिक विकास के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित किया गया है। विधानसभा के सभी गांवों तथा नगरीय क्षेत्र के वार्डों में समान रूप से विकास कार्य कराये गए हैं। उन्होंने कहा कि जनता की सेवा करना उनका प्रथम उद्देश्य है तथा वे क्षेत्र के सतत विकास को प्रतिबद्ध है।

कपिल देव ने बताया कि इन स्वीकृत मरम्मत कार्यों में धंधेडा लिंक मार्ग, भोपा रोड से रजवाहे की पटरी होते हुए धंधेडा तक, सिसौना मार्ग से बागोवाली मार्ग, जटमुझेडा से भंडूरा मार्ग आदि सम्मिलित हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही मरम्मत कार्य शुरू करा दिया जाएगा।

भारतीय जनता पार्टी के मूल लक्ष्य ‘अंत्योदय’ को केंद्रित करते हुए कपिल देव ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक निर्बाध रूप से पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि आज देश समग्र विकास की ओर अग्रसर है तथा समस्त नागरिकों तक सभी मूलभूत सुविधाओं की पहुंच सुलभ हो रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ की विकासोन्मुख नीति से विकास को नए पंख मिले हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...