मुजफ्फरनगर ।एसएसपी अभिषेक यादव ने खतौली में शानदार गुड वर्क करने वाली टीम को 25000 रुपये के इनाम से पुरस्कृत किया है।
पुलिस ने लगभग डेढ़ करोड़ रुपए के माल और 9 वाहन भी बरामद कर शानदार सफलता प्राप्त की। एडीजी जोन मेरठ राजीव सभरवाल द्वारा 50 हजार रुपये इनाम से नवाजा गया। टीम को,कमांडर अभिषेक यादव द्वारा 25000 रुपये का ईनाम टीम को दिया गया। एसपी किशन बिश्नोई, सीओ खतौली राकेश कुमार सिंह,स्वाट प्रभारी संजीव। यादव,इंस्पेक्टर खतौली धर्मेंद्र सिंह द्वारा जी तोड़ मेहनत कर शानदार वर्कआउट का किया गया सफल अनावरण किया। चुनाव के मद्देनजर पूरा गिरोह हो गया था सक्रिय।
मुख्य तस्कर नरेश कर्णवाल पहले भी 2019 में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, जेल से छूटने के बाद नरेश ने फिर से गिरोह तैयार किया और फिर से इस गोरखधंधे में लग गया। इस बार मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक यादव इस तस्कर के खिलाफ गैंगस्टर, 14(1) की कार्यवाही कुर्की हर तरह के कार्यवाही की तैयारी कर रहे हैँ ।
एडीजी मेरठ जोन मेरठ द्वारा अवैध शराब माफिया गिरोह के विरूद्ध की गयी प्रभावी कार्यवाही पर मुजफ्फरनगर पुलिस टीम को 50 हजार रूपये का ईनाम देने की घोषणा की गयी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें