सोमवार, 13 दिसंबर 2021

मोरना मिल के किसानों की समस्या के समाधान के निर्देश


मुजफ्फरनगर ।  जीव जंतु कल्याण बोर्ड भारत सरकार के वरिष्ठ सदस्य पूर्व आयुक्त हरियाणा सरकार एवं पूर्व सदस्य एनआईबीएच भारत सरकार  चौधरी  मोहन सिंह अहलूवालिया का ग्राम भोपा में सायं 5:00 बजे  चौधरी गुरदास वालिया  के निजी आवास पर  आगमन हुआ। चौधरी गुरदास के आवास पर  ग्राम वासियों से वार्ता करते समय  गुरदास वालिया ने ग्राम भोपा में चीनी मिल के विस्तारीकरण की समस्या से अवगत कराया तो माननीय श्री मोहन सिंह जी ने तत्काल मोरना शुगर मिल के जनरल मैनेजर को उनके आवास पर बुलाकर मिलकर विस्तारीकरण के संबंध में जानकारी ली और  मुख्यमंत्री से बात करने का आश्वासन दिया इसके पश्चात श्री मोहन सिंह जी *डॉ० ध्रुवपाल सिंह संयुक्त सचिव उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ* के निजी आवास पर पहुंचे और काफी समय तक वार्ता की और उनकी कुशलक्षेम की जानकारी ली । इस अवसर पर उनके साथ श्री राकेश कुमार वालिया पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी श्री राजन वालिया चेयरमैन को काॅपरेटिव सोसाइटी व मंडल महामंत्री भारतीय जनता पार्टी तिसंग  श्री मनीष वालिया मंडल महामंत्री भाजपा मंडल भोपा श्री निकुंज  अहलूवालिया जी जावेद  एडवोकेट, उबेद हुमायूं, सुमित शर्मा  व भोपा  के वालिया समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे इस अवसर पर डॉ ० ध्रुवपाल वालिया एवं  गुरदास अहलूवालिया ने सभी आगंतुकों का हृदय से स्वागत किया और आभार व्यक्त किया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...