मंगलवार, 7 दिसंबर 2021

लाल हरी टोपी की जुगलबंदी भगवा टोपी से जंग की तैयारी


मेरठ. लाल और हरी टोपी वाला गठबंधन क्या भाजपा को पराजित कर पाएगा, यह तो वक्त बताएगा लेकिन सपा रालोद गठबंधन की रैली  में जुटी भीड से दोनों दलों के नौजवान मुखिया गद् गद् नजर आए. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव  ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाल टोपी रेड अलर्ट वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मिशन 2022 में लाल, हरा, पीला, सफेद रंग बदलाव लाएगा. अखिलेश ने कहा कि गुलदस्ता जीतेगा. दूसरे लोग एकरंगी हैं और एक रंग वाले खुशहाली नहीं ला सके. भाजपा का सूरज हमेशा के लिए डूब जाएगा.

अखिलेश ने कहा कि किसानों का इंकलाब होगा 22 में बदलाव होगा, क्योंकि इस बार किसानों ने भाजपा को चित कर दिया है. अखिलेश ने कहा कि उत्तरप्रदेश का किसान दरवाज़े बंद कर सिटकिनी लगा देगा. सपा रालोद किसानों का कर दिलाएगी. कमाई आधी और महंगाई दोगुनी हो गई है. अखिलश ने कहा कि सपा सरकार बनेगी तो अलग से बजट देकर किसानों के लिए फंड तैयार करेंगे. ठोको राज ने लोगों को अपमानित किया है. बुलडोज़र वाले बुल को नहीं संभाल पर रहे हैं. भेदभाव की राजनीति की जा रही है. एक और नारा लगाते हुए अखिलेश ने कहा कि जो पैदा करे खाई, वही है भाजपाई. भाईचारे के लिए गठबंधन खड़ा है. अखिलेश ने कहा कि बिजली का बिल आता है तो करंट लगता है. सपा रालोद आने वाले समय में उम्मीद से ज़्यादा राहत देंगे.

रालोद मुखिया जयंत चौधरी ने भी जनता को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि लखनऊ में अदब है, लेकिन मेरठ बिलकुल गज़ब है. जयंत ने कहा कि कैराना के पलायन पर ही बाबा जी की गाड़ी रुक जाती है. अब नफरत की बातें चलने वाली नहीं हैं. उन्होंने कहा कि बाबाजी को गुस्सा बहुत आता है. बाबाजी जब बछड़ों के बीच होते हैं तो खुश होते हैं. बाबाजी को 24 घंटे बछड़ों के साथ खेलने के लिए छोड़ दें. जयंत ने कहा कि किसानों ने बहुत बड़ी कुर्बानी दी है.


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...