मंगलवार, 28 दिसंबर 2021

साड़ी व्यापारी की सरेआम हत्या की कड़ी निंदा



मुजफ्फरनगर। एटा जनपद के कारोबारी, 'साडी़ संसार' नामक प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान के संचालक संदीप गुप्ता की कल सरे शाम हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। 

वैश्य नेता सचिन अग्रवाल ने घटना की की कडी़ निंदा करते हुए शासन-प्रशासन से अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। ईश्वर मृतक आत्मा को शांति प्रदान करे और परिवार को इस दुःख को सहने की शक्ति दें। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के इन पांच वर्षों में बडे़ पैमाने पर व्यापारियों की हत्यायें हुई। अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं और सरकार भाषणों में बेहतर कानून व्यवस्था होने की थोथी बयानबाजी कर रही है। 

एनसीआरबी के आंकडे़ं साफ तौर पर पिछली सरकार के अपेक्षाकृत इस सरकार में एक लाख ज्यादा क्राइम होने की बात कहते हैं। आखिर किस मुंह से सरकार कानून व्यवस्था पर खुद अपनी पीठ थपथपा रही है? यह बेशर्मी की पराकाष्ठा है। धर्म और जाति देख कर अपराधियों/माफियाओं पर सरकारी बुलडोजर चलाये जाते हैं। 

पुलिस को आर्गेनाइज्ड क्राइम के लिए जरिया बना लिया गया है। जो देर रात होटलों के दरवाजे खटखटा व्यापारियों की क्रूरता से हत्यायें कर रही है।सरकार लगातार टैक्स का बोझ लादकर व्यापारियों की कमरतोड़ रही है और सत्ता की लापरवाह कानून व्यवस्था अपराधियों का हौसला बढा़ रही है। जो आये दिन व्यापारियों पर गोली बरसा रहे हैं। 

अपराधियों द्वारा वैश्य-व्यापारी समाज को विशेष रूप से लक्ष्य बनाया जा रहा है। इज आफ डूईंग बिजनेस का छलावा साफ देखा जा सकता है। उत्तर  प्रदेश कराह रहा है जिसे धर्म और राष्ट्रवाद की आड़ में दबाने-छुपाने की कोशिश की जा रही है। हम सरकार के ऐसे रवैये की घोर भर्त्सना करते हैंं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...