रविवार, 12 दिसंबर 2021

पर्यावरण शुद्धि और जन रावत को श्रद्धांजलि देने के लिए हवन किया


मुजफ्फरनगर । जिला आर्य प्रतिनिधि सभा मुजफ्फरनगर व आर्य समाज शहर के संयुक्त तत्वाधान में पर्यावरण शुद्धि एवं सीडीएस जनरल बिपिन रावत सहित बलिदान वीर सैनिकों की आत्मा की शांति हेतु यज्ञ(हवन) संपन्न हुआ। 

 रविवार को जिला अधिकारी मुजफ्फरनगर के कार्यालय के समक्ष कलेक्ट्रेट कंपाउंड में पर्यावरण शुद्धि हेतु एवं सीडीएस जनरल बिपिन रावत सहित बलिदान हुए सभी सेना के अधिकारियों की आत्मा की शांति हेतु जिला आर्य प्रतिनिधि सभा मुजफ्फरनगर आर्य समाज शहर के संयुक्त तत्वाधान में यज्ञ हवन संपन्न हुआ । शहीदों के लिए किए गए आज के हवन यज्ञ में मुख्य यजमान के रूप में मुजफ्फरनगर केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष नामित सदस्य स्वास्थ्य विभाग एवं सह संयोजक भारतीय जनता पार्टी सुभाष चौहान स पत्नीक रहे।

आज के हवन यज्ञ के मुख्य यजमान रहे सुभाष चौहान ने कहा की सीडीएस बिपिन रावत एक बड़े योद्धा थे, जिन्होंने अपना सारा जीवन देश की अखंडता के लिए एवं सुरक्षा के लिए समर्पित कर दिया। जनरल बिपिन रावत ने सैन्य पद पर होते हुए कहा था कि दुश्मन के लिए हम पहली गोली नहीं चलाएंगे लेकिन उसके पश्चात हम अपनी गोलियों की गिनती नहीं करेंगे। सीडीएस विपिन रावत ने एक बार निडरता पूर्वक यह भी कहा था कि इस वक्त देश की सेना को ढाई हाथ पर युद्ध करना पड़ रहा है दो हाथ दुश्मन के बॉर्डर पर और आधा हाथ देश के अंदर छुपे दुश्मनों के लिए साथ युद्ध लड़ना पड़ रहा है। जनरल बिपिन रावत जैसे महान योद्धा का आकस्मिक दुर्घटना में इस प्रकार हम सब को छोड़कर देश को छोड़कर चले जाना एक अभूतपूर्व क्षति है जिसकी भरपाई करना अत्यंत ही मुश्किल है। हवन यज्ञ के पश्चात सभी शहीद सैन्य अफसरों एवं सीडीएस बिपिन रावत जी की पत्नी की आत्मा की शांति लिए 2 मिनट का मौन सभी आर्य समाज के लोगों के द्वारा रखा गया।

यज्ञ के पश्चात वरिष्ठ आर्य समाजी गुरुदत्त जी द्वारा आज के हवन यज्ञ के यजमान मुख्य यजमान सुभाष चौहान जी को एवं उनकी धर्मपत्नी जी को आर्य समाज के द्वारा महर्षि दयानंद सरस्वती जी द्वारा लिखित सत्यार्थ प्रकाश सप्रेम भेंट किया गया।

जिसमें जिला आर्य प्रतिनिधि सभा मुजफ्फरनगर के प्रधान आनंद पाल आर्य ,मंत्री दीपक त्यागी आर्य ,उप प्रधान गजेंद्र राणा आर्य ,उप मंत्री अनूप सिंह राठी एडवोकेट ,आर्य समाज शहर के प्रधान मुकेश आर्य, मंत्री संदीप पुंडीर, गुरुदत्त आर्य, योगेश्वर आर्य ,अरुण प्रताप सिंह, हरेंद्र शर्मा पूर्व जिला पंचायत सदस्य, बृजेश त्यागी, नरेश धीमान, विजेंद्र धीमान भोपा सिंह मंगल सिंह योगेश्वर, अविनाश त्यागी, सुरेश चंद त्यागी, आरपी शर्मा, वीरेंद्र सिंह बालियान, अतर सिंह, जितेंद्र मलिक, प्रियंका, मंजू त्यागी ,मुनि उर्फ बुद्ध, मिमलाना, आर्यवीर संजीव, राकेश, अमित आर्य आदि आर्य समाजी उपस्थित रहे और दूसरे जिलों के विभिन्न आर्य समाज ओं का भी महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...