बुधवार, 8 दिसंबर 2021

जिले में कौन बिगाड़ रहा है टिकटों के समीकरण

 मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में जिला मुजफ्फरनगर की छह विधानसभाओं में समीकरण लगभग बदल गए हैं। 

बात करें सदर विधानसभा सीट की तो वर्तमान में विधायक एवं राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, भाजपा के स्वच्छता मिशन के प्रदेश संयोजक श्रीमोहन तायल, लघु उद्योग के प्रदेश संयोजक कुश पुरी और वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक बाठला टिकट की लाइन में हैं। वहीं समाजवादी पार्टी एवं रालोद गठबंधन से पूर्व मंत्री स्वर्गीय चितरंजन स्वरूप के पुत्र गौरव स्वरूप व सौरभ स्वरूप सहित हाल ही में ब्राह्मण सभा करा कर अपना कद दिखा देने वाले राकेश शर्मा सचिन अग्रवाल जिला कोषाध्यक्ष, पूर्व मंत्री महेश बंसल एवं अभी हाल ही में


पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व में एमएलसी चुनाव लड़ चुके हैं गौरव जैन का नाम टिकट के लिए प्रस्तावित किया गया है। यह सीट रालोद कोटे में जाने पर यहां जिला बार एसोसिएशन के बारह बार अध्यक्ष रह चुके राजेश्वर त्यागी भी तगड़ी दावेदारी में हैं। 

बात करें मीरापुर विधानसभा सीट की तो भाजपा से जोगेंद्र वर्मा, अमित राठी, अनिल राठी प्रमुख मोरना, जानसठ नगर पंचायत चेयरमैन परविंदर भडाना सहित कई कार्यकर्ता टिकट की मांग कर रहे हैं। वहीं समाजवादी पार्टी से पूर्व में खतौली से चुनाव लड़ चुके चंदन सिंह चौहान पुत्र स्वर्गीय सांसद संजय सिंह चौहान एवं पुत्र पूर्व उपमुख्यमंत्री बाबू नारायण सिंह लगातार समाजवादी पार्टी रालोद गठबंधन के लिए क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं परंतु लखनऊ से आंतरिक सूत्रों की जानकारी के अनुसार इस बार भी समाजवादी पार्टी एवं रालोद गठबंधन एक मुस्लिम चेहरे को चुनाव में उतारने की तैयारी कर रहा है। अभी हाल ही में बसपा को अलविदा कहकर समाजवादी पार्टी का दामन थामने वाले कादिर राणा अपने पुत्र शाहजमा राणा के लिए पार्टी से मीरापुर के लिए टिकट की मांग कर रहे हैं। वहीं पूर्व में मीरापुर से चुनाव लड़ चुके हाजी लियाकत अली सहित कई अन्य भी टिकट को लेकर लखनऊ के चक्कर लगा रहे हैं। सबसे अहम एवं खास गुर्जर बाहुल्य खतौली विधान सभा में भारतीय जनता पार्टी के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अपने पुराने विधायक विक्रम सिंह सैनी पर एक बार फिर दांव खेलने की तैयारी कर रही है। परंतु हाल ही में किसान आंदोलन में चमके चेहरे एवं भारतीय किसान यूनियन के पूर्व जिला अध्यक्ष रहे राजू अहलावत खतौली से टिकट की मांग कर रहे हैं। गुज्जर एवं सैनी बाहुल्य होने के कारण पार्टी अपने वर्तमान विधायक पर ही दांव खेलने की तैयारी कर रही है। उधर बात करें समाजवादी पार्टी एवं रालोद गठबंधन की तो गुर्जर चेहरे में निखार आते हुए अपने आपको क्षेत्र में समर्पित करने वाले शक्तिशाली एवं प्रभावशाली गुर्जर नेता अभिषेक चौधरी नए चेहरे के रूप में गठबंधन के पास एकमात्र विकल्प बचा हुआ है। वही हाल ही में बसपा छोड़ समाजवादी पार्टी का दामन थामने वाले राजपाल सैनी अपने पुत्र पूर्व में बहुजन समाज पार्टी के चुनाव लड़ चुके शिवांग सैनी के लिए टिकट की मांग कर रहे हैं, परंतु पूर्व में भारी मतों से हार का सामना देखने के बाद इस बार शायद समाजवादी पार्टी रालोद गठबंधन बदलाव चाहता है। सबसे अहम जिसमें किसान राजधानी सिसौली आती है बुढ़ाना विधानसभा जिसमें वर्तमान में भाजपा विधायक उमेश मलिक लगातार जनता के बीच जाकर जनता के हर सुख दुख में साथ दे रहे हैं। ऐसे में कुछ और चेहरे भी भाजपा से टिकट की मांग कर रहे हैं परंतु हाईकमान द्वारा अपने वर्तमान विधायक उमेश मलिक पर ही दांव खेलने की तैयारी कर रही है। बात करें गठबंधन की तो गठबंधन एक बार पूर्व मंत्री योगराज सिंह पर अपना पूरा गांव खेलने की तैयारी कर रहा है। उधर चरथावल विधानसभा में सभी समीकरण पलटते हुए समाजवादी पार्टी हाल ही में कांग्रेस छोड़ पार्टी का दामन थामने वाले पूर्व विधायक शामली एवं बघरा पंकज मलिक पर गठबंधन के प्रत्याशी के रूप में दांव खेलने की तैयारी कर रही है। जबकि भारतीय जनता पार्टी में इस बार राजपूत समाज अपने एक व्यक्ति को चरथावल विधानसभा में ठाकुर बाहुल्य होने के कारण टिकट की मांग कर रहा है। इसमें जिला केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष चौहान का नाम सर्वप्रथम लिया जा रहा है। वहीं कई कार्यकर्ता टिकट के लिए लगातार जिला स्तर पर चक्कर काट रहे हैं। बात करें पुरकाजी विधानसभा की तो भारतीय जनता पार्टी अपने वर्तमान विधायक प्रमोद ऊंटवाल की जगह नए चेहरे पर दांव खेलने की तैयारी कर रही है। जिसमें मुख्य रुप से सुधीर खटीक के नाम की चर्चा जिला स्तर से लेकर लखनऊ स्तर तक हाईकमान के पास पहुंच चुकी है। वहीं इस बार समाजवादी पार्टी रालोद गठबंधन भी नए साफ-सुथरे चेहरे को ढूंढ रहा है। हाल ही में दो बार चुनाव जीतने के बाद एक चुनाव हार चुके पूर्व विधायक अनिल कुमार और उमा किरण पर इस बार गठबंधन दांव खेलने के मूड में नहीं लग रहा है। जिसके लिए नए चेहरे की तलाश की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...