रविवार, 12 दिसंबर 2021

संजीव बालियान और कपिलदेव अग्रवाल ने किया मार्ग के चौडीकरण का शिलान्यास

 


मुजफ्फरनगर । मंत्रीगण डॉ० संजीव बालियान व कपिल देव अग्रवाल ने गुप्ता रिजोर्ट से रामपुर तिराहे तक मार्ग के चौडीकरण, सुदृढीकरण तथा आर०सी०सी० नाला निर्माण कार्य का संयुक्त रूप से शुभारंभ किया।

राज्य योजनांतर्गत दिल्ली नीतिपास मार्ग (गुप्ता रिजोर्ट से रामपुर तिराहे तक) के चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण, आर0सी0सी0 नाला एवं बॉक्स कल्वर्ट निर्माण कार्य का शुभारंभ करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ० संजीव बालियान ने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सड़कों के निर्माण के साथ – साथ अन्य बुनियादी सुविधायें दिलाने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं।

सदर विधायक एवं उ०प्र० सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव ने बताया कि इस कार्य की लागत 1577.52 लाख रूपये है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में विकास की किरण अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। कपिल देव ने कहा निर्माण कार्यों में गुणवत्ता की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सीएम योगी जी की घोषणाओं के अनुरूप क्षेत्र में विकास हो रहा है।

इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष राजेश पराशर, प्रवीण खेड़ा, कमल शर्मा, पवन सभासद, राजेश पराशर नुमाइश कैम्प आदि क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...