रविवार, 5 दिसंबर 2021

नहीं रहे बाबा रसिका पागल


मथुरा। प्रख्यात भजन गायक बाबा रसिका पागल का शनिवार की देर रात निधन हो गया। तमाम लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। 

विख्यात बाबा रसिका पागल पिछले किडनी और शुगर की समस्या से झूझ रहे थे। भगवान बाँके बिहारी और स्वामी हरिदास जी के भजन गा कर देश दुनिया में सुर्खियां बटोरने वाले बाबा रसिका पागल के निधन से हरीदासिय सम्प्रदाय के साथ साथ उनके शिष्यों में शोक की लहर दौड़ गयी। एक जनवरी 1967 को जन्मे बाबा रसिका पागल वृंदावन के निवासी थे। तीन भाई और दो बहनों में तीसरे नम्बर के बाबा अपनी ही मस्ती में रहते और रिक्सा चलाते थे। शाम को जब बाँके बिहारी मंदिर में शयन आरती होती तो वह बिहारी जी को अपने पदों को गा कर रिझाते ( आरधना) करते थे। रिक्शा चलाने वाले बाबा रसिक दास भजनों को सुनाकर बिहारी की भक्ति में रसिका पागल बन गए। बाबा रसिका पागल का 55 वर्ष की उम्र में शनिवार देर रात निधन हो गया।

अपनी गायकी से ठाकुर बांके बिहारी की महिमा का बखान करने वाले ब्रज के प्रसिद्ध भजन गायक बाबा रसिका पागल का शनिवार की देर रात गोलोक वास हो गया। बाबा के देहावसान की खबर से रसिक भक्त समाज मे शोक की लहर फैल गयी है। बाबा लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे। शनिवार की देर रात वृंदावन के रामकृष्ण मिशन अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...