शुक्रवार, 10 दिसंबर 2021

तिब्बत की आजादी के लिए विश्व जनमत तैयार करेंगे


मेरठ। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर तिब्बत को आजाद कराने हेतु गोष्ठी का आयोजन किया गया। 

मेरठ के सुभारती कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर भारत तिब्बत सहयोग मंच के प्रांतीय अध्यक्ष संदीप चौधरी, नीरज, विजय वर्मा ने एक गोष्ठी का आयोजन किया जिसमें श्री अवनीश त्यागी प्रवक्ता उत्तर प्रदेश भाजपा,  विनोद भारती महानगर मेरठ संघचालक एवं सुभारती कॉलेज के कुलपति आदि को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। अवनीश त्यागी एवं विनोद भारती ने प्रत्येक व्यक्ति के अधिकारों के बारे में लोगों को जागरूक किया और यह संदेश दिया कि भारत प्रारंभ से ही पूरे विश्व के मानवाधिकार की चिंता करता है और कहा भारत ही एक ऐसा देश है जिसमें हिंदू संस्कृति में पूरे विश्व के कल्याण हेतु पूजा अर्चना की जाती है।

 इसके पश्चात संदीप चौधरी एवं नीरज  ने भी वहां उपस्थित लोगों को तिब्बत के बारे में बताया कि किस तरह से चीन अपनी विस्तार वाद नीति के अंतर्गत अपने आसपास के पड़ोसियों को अतिक्रमण कर उनका शोषण कर रहा है और खासकर तिब्बत जिसके लाखों लोगों ने भारत में धर्मशाला में शरण ली हुई है उनको परेशान कर रहा है ।

वहां उपस्थित सभी लोगों ने संकल्प लिया कि आज अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस पर हर व्यक्ति अपने अपने स्तर पर मानव के अधिकारों हेतु कार्य करेगा और तिब्बत को चीन से मुक्त कराने हेतु हर संभव प्रयास करेगा इस कार्यक्रम में कपिल पाल अंकित उप्पल पंकज एवं सुभारती कॉलेज के अनेकों प्रोफेसर व बच्चे हजारों की गिनती में उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...