मंगलवार, 28 दिसंबर 2021

अवैध शराब के भारी जखीरे समेत तस्कर गिरोह पकड़ा


खतौली । पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय अवैध शराब तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। उनके पास से लाखों रुपये की शराब व उपकरण बरामद किए गए हैं। 

अवैध शराब के निर्माण और तस्करी के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के अंतर्गत जनपद की थाना खतौली पुलिस एवं एसओजी की टीम ने संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए खतौली की पॉश कॉलोनी के रूप में विख्यात यमुना विहार में छापामार कार्यवाही करते हुए जनपद मेरठ के थाना दौराला क्षेत्र के गांव रुहासा निवासी नरेश पुत्र रामस्वरूप, जीतू पुत्र नरेश एवं पीयूष उर्फ बॉबी पुत्र नरेश, जनपद मुजफ्फरनगर के थाना भौंराकलां के कस्बा सिसौली निवासी अजय कुमार उर्फ अज्जू पुत्र रमेश चंद, थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के पटेलनगर निवासी अमित उर्फ रिंकू बंसल पुत्र स्वर्गीय राकेश बंसल तथा इसके भाई सुमित उर्फ टिंकू बंसल पुत्र स्वर्गीय राकेश बंसल, जनपद बागपत के थाना बिनौली क्षेत्र के गांव फजलपुर निवासी सोमदेव उर्फ फौजी पुत्र स्वर्गीय इलम चंद, जनपद मुजफ्फरनगर के थाना चरथावल क्षेत्र के गांव अकबरगढ़ निवासी अशोक कुमार पुत्र स्वर्गीय काशीराम, जनपद देहरादून के थाना सहसपुर के गांव छरबा अपर निवासी राकेश कुमार पुत्र हंसराज तथा सुनील चौहान उर्फ मोती पुत्र अनंतराम, जनपद मेरठ के थाना दौराला व कस्बा निवासी सचिन कुमार पुत्र विजेंद्र सिंह एवं गांव वलीदपुर निवासी रवि पुत्र चरण सिंह को गिरफ्तार किया। पुलिस को मौके से 5760 पव्वे अपमिश्रित देशी शराब पिकनिक मार्का उत्तराखण्ड, 264 अदधे अपमिश्रित अंग्रेजी शराब रॉयल स्टेग मार्का, 192 पव्वे रेडिको खेतान मार्का शराब, 65 पव्वे गुड ईवनिंग मार्का शराब, 76000 ढक्कन देशी शराब पिकनिक मार्का उत्तराखण्ड,18000 ढक्कन वेव मार्का, 5000 ढक्कन रॉयल स्टेग, 1000 ढक्कन ओल्ड मोन्क, ऽ 1500 ढक्कन सरशादी लाल मन्सूरपुर तोहफा, कुल ढक्कन रू 1,01,500 विभिन्न मार्का, 1,56,000 रेपर पिकनिक मार्का उत्तराखण्ड, 2300 रेपर रॉयल स्टेग कुल रेपर 1,58,300, 1200 यूके होलोग्राम पिकनिक मार्का उत्तराखण्ड, 1460 खाली पव्वे कांच, 50 खाली अध्धे कांच के ऽ 300 लीटर ईएनए, 500 पेटी बनाने वाले 350 गत्ता प्लेट, 1000 गत्ते के खाने, 1,000 लीटर की पानी की टंकी, 100 लीटर की टॉटी लगी टंकी, 200 लीटर प्लास्टिक का 01 ड्रम, 83 खाली कैन सफेद रंग की प्रत्येक 05 लीटर, 01 आरओ मशीन, 01 खाली बोतल 25 लीटर की, 06 खाली केन 50 लीटर की, 02 ढक्कन सील करने वाली मशीन, अधे व पव्वे, 02 छलनी , टेप , प्लास्टिक मग, टोकरी प्लास्टिक, 05 छोटी सीसी फ्लेवर शराब में मिलाने वाला,ऽ01 लीटर रंग शराब में डालने वाला, 01 कार कोरोला, 01 कार मारुती जैन, 01 स्पलेण्डर प्लस मोटरसाइकिल,ऽ 01 स्कूटी एक्टीवा, 01 अपाचे मोटरसाइकिल, 01 पेशन प्रो मोटरसाइकिल, 01 एक्टिवा, 2 सुपर स्पलेण्डर बरामद की गई है। अवैध शराब तस्करों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से लाखों रुपए कीमत की अवैध शराब बरामद करने वाली पुलिस टीम में खतौली प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार, एसओजी के प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार यादव एवं उप निरीक्षक विनय शर्मा व सत्यपाल हेड कांस्टेबल अमित तेवतिया, जोगेंद्र कसाना एवं ब्रहम प्रकाश, कांस्टेबल अमित कुमार, गुरनाम सिंह, रूपक नागर एवं शिवम यादव शामिल रहे।

ए0डी0जी0 , मेरठ जोन मेरठ द्वारा अवैध शराब माफिया गिरोह के विरूद्ध की गयी प्रभावी कार्यवाही पर मुजफ्फरनगर पुलिस टीम को 50 हजार रूपये का ईनाम देने की घोषणा की गयी है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...