मुजफ्फरनगर। खतौली विधान सभा में गुर्जर महासम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क किया जा रहा है। साथ ही लोगों से भारी संख्या में पहुंचने की अपील की जा रही है।
भारतीय जनता पार्टी के हेलीकॉप्टर नेता करतार सिंह भड़ाना द्वारा 25 दिसंबर को किए गए एक सम्मेलन के बाद उन्हें अपनी ताकत दिखाने के लिए रालोद के जमीनी नेता अभिषेक चौधरी द्वारा कल दिन बुधवार को खतौली विधान सभा में एक विशाल गुर्जर सम्मेलन कराया जाएगा। अभिषेक चौधरी से हुई वार्ता में उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में गुज्जर राजनीतिक चिंतन के साथ-साथ रागनी के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह गुर्जर सम्मेलन अपने आप में एक ऐतिहासिक गुर्जर सम्मेलन आयोजित होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें