शुक्रवार, 10 दिसंबर 2021

सरकारी शहनाई के साथ विवाह बंधन में बंध जाएंगे 806 जोड़े


मुजफ्फरनगर । सरकारी शहनाई के साथ शनिवार को जिला पंचायत, नौ विकास खंड, दो नगर पालिका और आठ नगर पंचायत में करीब 806 जोड़ों के मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम होगा। इन जोड़ों की शादी कराने के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियों को पूरा कर लिया है। हिन्दू और मुस्लिम कन्याओं को शादी के लिए कपड़े आदि का सामान दिया गया है। जिला समाज कल्याण अधिकारी के नेतृत्व में यह कार्यक्रम शनिवार को होगा। विभिन्न स्थानों पर जनप्रतिनिधि और उच्चाधिकारी मौजूद रहेंगे, जो इन जोड़ों को अपना आशीर्वाद देंगे।

शनिवार को होने जा रहे मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम से जिला समाज कल्याण अधिकारी जीआर प्रजापति का ट्रांसफर बनरास हो गया है। डीएम ने जिला समाज कल्याण अधिकारी का चार्ज पिछड़ा कल्याण अधिकारी शिवेन्द्र कुमार को दिया है। जिला पंचायत में 42 जोड़े, विकास खंड मोरना में 82 जोड़े, जानसठ में 35 जोड़े, बघरा में 75 जोड़े, पुरकाजी में 67 जोड़े, सदर में 65 जोड़े, चरथावल में 65 जोड़े, बुढ़ाना में 65 जोड़े, शाहपुर में 65 जोड़े और खतौली में 70 जोड़ों का विवाह कराया जाएगा। वहीं नगर पालिका मुजफ्फरनगर में 50 जोड़े, खतौली नगर पालिका में 10 जोड़े, नगर पंचायत शाहपुर में 16 जोड़े, बुढ़ाना में 9 जोड़े, सिसौली में 10 जोड़े, पुरकाजी में 16 जोड़े, चरथावल में 18 जोड़े, भोकरहेडी में 20 जोड़े, जानसठ में 12 जोड़े और नगर पंचायत मीरापुर में 12 जोड़े का विवाह कार्यक्रम होगा। हिन्दू जोड़ों का विवाह पंडित और मुस्लिम जोड़ों का निकाह मौलवी कराएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...