शनिवार, 11 दिसंबर 2021

एक तरफ फेरे दूसरी तरफ निकाह, 42 जोडों को मिली जिंदगी की राह



मुजफ्फरनगर । आज जिला पंचायत सभागार में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया जिसमें 42 जोड़ों का हिंदू रीति-रिवाजों व मुस्लिम रीति-रिवाज से विवाह संपन्न कराया गया सामूहिक विवाह योजना में दूल्हा-दुल्हन को ₹35000 का चेक बर्तन कपड़े श्रृंगार का सामान आदि काफी संख्या में सामान उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिया गया मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का आज हवन यज्ञ व मंत्रोच्चारण के द्वारा शुरुआत की गई जिसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निरवाल सहित जिला पंचायत सदस्य मौजूद रहे कार्यक्रम आयोजक अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आज मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 34 हिंदू जोड़ व 8 मुस्लिम जोड़ों को इनके रीति रिवाज से विवाह संपन्न कराया गया। 

नगरपालिका में चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने विवाह के बाद जोडों को आशीर्वाद दिया। 


कार्यक्रम में आये विवाहित जोड़ो को एक तरफ पंडित जी ने पूजा अर्चना की तो वहीं दूसरी ओर मौलवी द्वारा निकाह करवाया गया कार्यक्रम में जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार सिंह व अक्षय शर्मा ने भी सहयोग किया वही सभी ने दूल्हा दुल्हन को उनके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में आए हुए हिंदू व मुस्लिम दूल्हा दुल्हन ने योगी सरकार को यह कार्यक्रम कराने पर बहुत-बहुत धन्यवाद दिया और कहा कि सरकार ने यह आयोजन चलाकर गरीब निर्धन परिवारों को एक नया हौसला ओर उम्मीद की किरण दिखाई है  जिससे वह अपने बच्चों का विवाह खुशहाली से संपर्क करा सकें।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...