सोमवार, 6 दिसंबर 2021

2022 में जनता देगी भाजपा की तानाशाही सरकार को जवाब : मसूद अहमद

 


मुजफ्फरनगर । राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा भाजपा की प्रदेश एवं केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र एवं प्रदेश की दोनों सरकारें झूठी है, साथ ही झूठे वादों के नाम पर जनता से धोखाधड़ी कर रही है। 

सर्कुलर रोड स्थित राष्ट्रीय लोकदल के जिला कार्यालय पर प्रेस वार्ता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष मसूद अहमद द्वारा केंद्र एवं प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार झूठे वादों का सिलसिला जारी है। जिसको लेकर आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा की उत्तर प्रदेश सरकार को उखाड़ कर फेंक देगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है साथ ही बेरोजगारी को भी बढ़ावा दे रही है। सरकारी अमला अपने आप भी परीक्षा की तिथि घोषित कर परीक्षा पेपर आउट करा कर युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रहा है। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी एवं राष्ट्रीय लोकदल गठबंधन के साथ प्रदेश में सरकार बनाएगी। जिसमें किसानों के हितों का ध्यान रखते हुए किसान विरोधी सरकार को जड़ से उखाड़ फेंक दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी सरकार के आते हैं युवाओं के हितों के लिए कार्य करेंगे। बेरोजगारी का दंश झेल रहे युवाओं को भरपूर रोजगार दिया जाएगा, क्योंकि दो युवा ही युवाओं की पीड़ा समझ सकते हैं। 7 दिसंबर को होने वाली समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के गठबंधन की परिवर्तन रैली को लेकर उन्होंने कहा कि यह पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश के लिए एक शंखनाद होगा। जिसमें भारी भीड़ के साथ इस सरकार को नेस्तनाबूद करने की प्रतिज्ञा ली जाएगी। प्रेस वार्ता के दौरान जिला अध्यक्ष प्रभात तोमर, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, पूर्व विधायक शाहनवाज राणा, पूर्व विधायक नूर सलीम राणा, बुढाना ब्लॉक प्रमुख विनोद मलिक, कमल गौतम, मोनिका सिंह, कृष्ण पाल राठी रविश आलम सहित अन्य रालोद नेता मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...