रविवार, 5 दिसंबर 2021

20 नवीन स्वास्थ्य उप केंद्रों का मंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा लोकार्पण

 


 मुजफ्फरनगर । प्रदेश में आज 5000 नवीन उपकेंद्रों का लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ में किया गया। जिनमें से 20 नवीन उप केंद्र जनपद मुजफ्फरनगर में बनाए गए हैं जिनका आज जनपद मुजफ्फरनगर में लोकार्पण कपिल देव अग्रवाल राज्य मंत्री( स्वतंत्र प्रभार) उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जिला चिकित्सालय परिसर स्थित रेड क्रॉस भवन में आयोजित समारोह में किया गया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाना मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है जिसमें एक कदम और बढ़ाते हुए आज पूरे प्रदेश में 5000 नवीन उपकेंद्र का लोकार्पण किया गया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि जनपद में 20 नवीन स्वास्थ्य उप केंद्रों में विकासखंड बुढ़ाना में चार नवीन उप केंद्र फतेहपुर खेड़ी , शाहडब्बर, मंडावली खादर, नगवा में, सदर ब्लाक में पांच उपकेंद्र गढी दुर्गनपुर ,खामपुर, मोलाहेड़ी,मंदहेडा,सिलाजुडी में, चरथावल ब्लॉक में तीन रोहाना कला, खंजापुर ,कल्लरपुर में, जानसठ ब्लॉक में दो रहड़वा, नंगला खेपड़ में, पुरकाजी ब्लॉक में दो भादोली और सिंभावली में, मोरना ब्लॉक में खरपोर, शाहपुर ब्लॉक में कितास, खतौली ब्लॉक में चनसीना में, बघरा ब्लॉक में निरमाना में बनाए गए हैं।

कार्यक्रम में सभासद विपुल भटनागर, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ गीतांजलि वर्मा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक विपिन कुमार, प्रदीप शर्मा जिला सहायक प्रतिरक्षण अधिकारी, काव्य शर्मा एम एम यू प्रभारी,स्टेनो दीपक कुमार भूपेंद्र शर्मा शिवराज सिंह, वीर बहादुर, वीर सिंह, साजिद आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...