शनिवार, 11 दिसंबर 2021

11 कुंडीय यज्ञ के साथ शहीदों को दी श्रद्धांजलि


जानसठ। जानसठ नगर स्थित विकास खंड परिसर में स्वाधीनता का 75 वां वर्ष पूर्ण होने के चलते अमृत महोत्सव आयोजन समिति जानसठ द्वारा शहीद स्मारक पर देश के बलिदानों की वीर गाथाओं को स्मरण करने हेतु 11 कुंडीय यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता डॉ रजनीश गौतम ने हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए सीडीएस विपिन रावत सहित अन्य अधिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ-साथ देश की आजादी का 75 वर्ष पूर्ण होने पर हुए शहीदों की याद में 11 कुंडिय यज्ञ का आयोजन कर उनकी याद में आहुति दी। इस अमृत महोत्सव आयोजन में मुख्य रूप से ब्लाक प्रमुख चौधरी नरेंद्र सिंह, ईश्वर ,वरिष्ठ समाजसेवी प्रदीप संगल, अजय कुमार, अक्षित जैन एडवोकेट, मनोज सैनी, अमित कुमार, नवीन सैनी, राजीव चौधरी उर्फ नीटू, विशाल कुमार, मास्टर जगत सिंह, रविन्द्र कुमार, अनुज सैनी सहित सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...