मंगलवार, 9 नवंबर 2021

तीन लाख की स्मैक सहित तस्कर गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर। नगर कोतवाली पुलिस ने अयूब नाम के नशे के सौदागर के पास से लगभग 300000 रुपये की स्मैक पकड़ी है। 

शहर कोतवाली प्रभारी आंनद देव मिश्र के नेतृत्त्व में एसएसआई राकेश शर्मा व उनकी टीम ने नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में चेकिंग के दौरान रुड़की रोड स्थित बाल्मीकि मंदिर के पास से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसके पास से 80 ग्राम स्मेक भी बरामद की हैं।शहर कोतवाली पुलिस की माने तो पकड़ी गई समेक की कीमत लगभग तीन लाख रुपये बताई जा रही है पकड़े गये आरोपी अय्यूब ने बताया कि बरेली से लाता था और छोटे छोटे पैकेट बनाकर अच्छी कीमत में बेच देता था। आरोपी अय्यूब उर्फ पाजी पुत्र याकूब निवासी जसवंतपुरी सीविल लाइन मुज़फ़्फ़रनगर का रहने वाला बताया  जा रहा है। जिसके कब्जे से 80 ग्राम स्मेक पाउडर और कम्प्यूटर कांटा व काली पॉलीथिन भी बरामद की है। पकड़ने वाली टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक राकेश शर्मा, हेड कांस्टेबल जितेंद्र सिंह, कॉस्टेबल विपिन राणा, मौ आलिम, तरुण कुमार, सचिन कुमार शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...