गुरुवार, 18 नवंबर 2021

योगी ना खाते हैं ना खाने देते हैं : सुरेश राणा



मुजफ्फरनगर। शुकतीर्थ स्थित क्षत्रिय  राजपूत धर्मशाला में पहुँचे केबिनेट मन्त्री गन्ना एवं चीनी उद्योग सुरेश राणा ने राजा परीक्षित मन्दिर का शिलान्यास किया व शुकतीर्थ के पूर्ण विकास का आश्वासन दिया । 

केबिनेट मन्त्री सुरेश राणा ने अपने सम्बोधन में कहा कि इतिहास को भूलने वालों को इतिहास कभी माफ नही करता इतिहास हमारे पूर्वजों के आदर्शों हमारी संस्कृति का प्रतीक है ।जो इतिहास का अवलोकन करते हैं वही आगे बढ़ते हैं।पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन जब भारत की यात्रा पर आ रहे थे तो उन्होंने अपनी माँ से पूछा कि भारत से क्या लेकर आना है तो उनकी माँ ने कहा कि थोड़ी सी हल्दीघाटी की मिट्टी ले आना मैं उस वीरभूमि को देखना चाहती हूँ सैंकड़ो वर्षो के त्याग व संघर्ष तथा बलिदान के उपरांत भगवान श्री राम के मन्दिर के निर्माण का सपना पूरा हुआ है।सन्तो के आशीर्वाद से माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी व मुख्य मन्त्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से सम्भव हो सका है । ये हम सब हिंदुओं के पूर्व जन्म के पुण्य कार्यो का फल है कि हमारी पीढ़ी मन्दिर निर्माण के सपने को पूरा होते देखेगी । ये सौभाग्य व गौरव  की बात है कि 500 वर्षो के लगातार संघर्ष के बाद भव्य ,दिव्य ,गगनचुंबी,विश्व के सबसे विशाल व सुन्दर श्री राम मन्दिर का निर्माण अयोध्या नगरी में होगा। श्री राम मंदिर निर्माण के लिये भक्तों ने सीने पर गोलियां खाई ,सन्तो के आह्वान पर भक्त लगातार संघर्ष करते रहे। आंदोलन करते रहे । श्री राम के आदर्शों को मानने वाले यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी व योगी बधाई के पात्र हैं । योगी आदित्यनाथ न स्वयं खाते हैं न किसी को खाने देते हैं न सोते हैं न सोने देते हैं इसी कारण उनके मंत्रियों का शरीर भी फिट हो गया है।पूर्व की सरकारों में लोग तिलक लगाते भी डरते थे। नाम व पहचान बदलकर  छात्राओं का अपरहण कर लिया जाता था जिसके लिये हम थानों आदि पर पँचायत करते थे आज मुख्यमंत्री के प्रयासों के कारण हमारी बहु बेटियां सुरक्षित हैं । अवैध रूप से  धन अर्जित कर बिल्डिंग खड़ी कर समाज को डराने धमकाने वालों की कोठियों को ध्वस्त किया जा रहा है । अगर दूसरे लोगो की सरकार आई तो फिर से ये लोग बिरयानी पार्टी करेंगे। धर्म संस्कृति की रक्षा केवल मोदी व योगी जी जैसे युग पुरुष ही कर सकते हैं आज प्रदेश में योगी की जलवा है तो देश मे मोदी का जलवा है जी भगवान श्री राम का नाम भी लेना नही चाहते थे उनकी आस्था भी श्री राम में दिखने लगी है ।केदारनाथ में जाकर हवन यज्ञ करने वाले प्रधानमंत्री हर समय देश के लिये सोचते हैं । योगी जी शुकतीर्थ के विकास को लेकर गम्भीर हैं शुकतीर्थ से मुज़फ्फरनगर तक हाई वे निर्माण का कार्य जारी है शुकतीर्थ के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को लेकर मुख्यमंत्री शुकतीर्थ आये थे ।वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ.वीरपाल निर्वाल ने शुकतीर्थ में गंगा का जल स्तर बढाने व मोरना चीनी मिल के विस्तारीकरण की मांग पर केबिनेट मन्त्री ने षीघ्र समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया । इस अवसर पर महामंडलेश्वर गोपालदास महाराज, ब्लॉक् प्रमुख अनिल राठी,अमित चौधरी, जिला गन्ना अधिकारी आर डी द्विवेदी, प्रबन्धक कमल रस्तौगी,सन्दीप गुर्जर, प्रदीप निर्वाल, आशीष निर्वाल, प्रधान मोनू उर्फ सहदेव एडवोकेट, कुणाल वालिया भोपा,डॉ.वीरपाल सहरावत,बृजवीर सिंह,वेदवीर सिंह भोकरहेड़ी,उत्तम चोरावाला आदि उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...