बुधवार, 10 नवंबर 2021

शुकतीर्थ आश्रम में हुई लूट का खुलासा, चार गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर । एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव ने शुकतीर्थ के आश्रम में हुई लूट की घटना का किया अनावरण कर 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार उनके कब्जे से अवैध शस्त्र व लूटा हुआ माल बरामद किया है। 

थाना भोपा क्षेत्र में भजनान्नद आश्रम शुक्रताल में बाबा के साथ हुई लूट की घटना एवं उसके बाद गंगा घाट पर दान पात्र तोडकर हुई चोरी व आश्रमों में चोरी की गयी थी। जिनके सम्बन्ध में थाना भोपा पर अभियोग पंजीकृत किये गये थे। घटनाओं का अनावरण करते हुए थाना भोपा पुलिस द्वारा शुक्रताल सच्चाधाम आश्रम के पास 04 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम प्रवीन पुत्र स्व धर्मवीर सिंह निवासी मौहल्ला शिवधाम कालोनी करोडी की चक्की के पास ग्राम शुक्रताल थाना भोपा, शिवा पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम मीरापुर थाना कोतवाली जनपद बिजनौर हाल पता मौ0 शिव धाम गायत्री धाम के पीछे ग्राम शुक्रताल थाना भोपा,  शुभम पुत्र धर्मपाल निवासी मौलाहैडी थाना मंसूरपुर व गोपाल पुत्र सुदामा बिहारी निवासी ग्राम सुजपुरा थाना मदारपुर जनपद सिवान बिहार हाल निवासी मौ0 शिवधाम आश्रम के पास ग्राम शुक्रताल थाना भोपा हैं। 

उनके पास से एक तमंचा 315 बोर मय दो जिंदा कारतूस 315 बोर,  एक तमंचा 12 बोर मय दो जिंदा कारतूस 12 बोर, एक अदद मोबाईल फोन micromax कम्पनी (सम्बन्धित मु0अ0सं0 344/21 धारा 394/411 भादवि), एक सिलैण्डर इण्डेन कम्पनी का (सम्बन्धित मु0अ0सं0 344/21 धारा 394/411 भादवि), एक अदद ड्राईवे लाईसैंस रामसरण (सम्बन्धित मु0अ0सं0 344/21 धारा 394/411 भादवि), 13000 रूपये नकद (सम्बन्धित मु0अ0सं0 344/21 धारा 394/411 भादवि, (भजनानन्द आश्रम की लूट के), 8000 रूपये नकद (सम्बन्धित मु0अ0सं0 365/21 धारा 457/380/411 भादवि (गंगा घाट दान पत्र चोरी शुक्रताल), 3 बण्डल बिजली का ऐल्यूमिनियम तार एल0टी0 लाईन (सम्बन्धित मु0अ0सं0 353/21 धारा 136/138 विद्युत अधिनियम )  और एक अदद आला नकब बरामद किए गए। अभियुक्तगण शातिर किस्म के चोर अभियुक्त है, जिनपर शराब तस्करी, चोरी, शस्त्र तस्करी आदि के अभियोग पंजीकृत है एवं आस-पास के जनपदों में अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...