गुरुवार, 11 नवंबर 2021

अखिलेश यादव ने महंगाई और किसानों के मुद्दे पर सरकार को आड़े हाथों लिया


मुजफ्फरनगर । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर महंगाई और अराजकता बढ़ाने का आरोप लगाते हुए कहा कि कश्यप समाज के नेताओं जो 18 मांगे रखी हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा। उन्होंने महंगाई कम करने और बिजली सस्ती करने का वादा किया। उन्होंने कृषि कानूनों को लेकर भी सरकार की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि ठोको नीति चलाने वालों ने उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था बर्बाद कर दी। फर्रुखाबाद जेल में कैदियों ने पुलिस को ठोक दिया।

बुढ़ाना में कश्यप महासम्मेलन में उन्होंने कहा कि बहुत से गठबंधन होंगे बहुत से हो चुके। पिछड़े वर्ग ने तन मन से भाजपा को वोट किया लेकिन उनको धोखा हाथ लगा। अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों की आय दुगनी नही हुई बल्कि उल्टा आय घट गई, और महंगाई बढ़ गयी है। सरकार ने वादा किया था हवाई चप्पल वाले हवाई जहाज़ में चलेंगे। तीन कानून किसानों का क्या भला करेंगे, किसानों को बाजार के हाल पर छोड़कर कभी किसानों का भला नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि बाबा मुख्यमंत्री आये थे उनको अपना घोषणा पत्र पढ़ना चाहिए। संकल्प पत्र में 70 लाख नौकरियों का वादा किया था। कश्यप समाज को कितनी नौकरी मिलीं। बाबा मुख्यमंत्री ने कहा था कि नौकरियां बहुत हैं लेकिन हमारे युवाओं में टेलेंट नही है। अखिलेश ने कहा कि पुलिस की पिटाई से एक व्यापारी की मौत हो गई व कल एक नौजवान यूपी पुलिस ने इतना मारा की उसने जेल में ही आत्महत्या कर ली। भाजपा पार्टी के राज में पुलिस कस्टड़ी में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि ये सरकार बेचने वाली है। नोटबन्दी से भ्रष्टाचार खत्म होने वाला था। सरकार बताये कितना भ्रष्टाचार खत्म हुआ है। 100 नंबर समाजवादी पार्टी की देन है, भाजपा सरकार ने इसको भी 112 में बदल डाला। बस नाम बदले जा रहे हैं, विकास कहीं नही हुआ विकास के नाम पर बस नाम बदले गए। कारोबार हमें जोड़ता है, और ये जोड़ने वाली बात कभी नही करते। सरकार ने गन्ने की कीमत आखरी साल में बढ़ाई, सरकार बताये कौन सी पर्ची पर 340 लिखा हुआ है, कीटनाशक दवाई महँगी हो गयी, बीज महंगे हो गए, खाने पीने की चीज़ें महंगी हो गईं। 


भाजपा के लोग बोलते है हमारे अंदर  परिवारवाद है , लेकिन सबसे ज्यादा तो भाजपा के अंदर परिवारवाद है। अखिलेश यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव नजदीक है। वह सबको साथ लेकर चलने में विश्वास रखते हैं। कुछ छोटे दलों से उनका गठबंधन हो चुका है। कुछ दलों से पार्टी के गठबंधन की बात चल रही है। उन्होंने ओमप्रकाश राजभर का नाम लेकर कहा कि गठबंधन की घोषणा के बाद उनके क्षेत्र में भाजपा का रास्ता बंद कर दिया गया है। उन्होंने परिवार वाद के आरोपों का जिक्र करते हुए कहा कि सपा का खानदान बहुत बड़ा है। यह सभी जाति वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलती है।

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम सफल रहा है। कश्यप समाज के लोगो के साथ साथ सभी समाज के लोग शामिल हैं। हमारी सरकार में नौकरियां मिलेंगी, महंगाई में कमी आएगी, महंगी बिजली से राहत मिलेगी। बिजली के बिल से करंट लगता है। हमारी सरकार में सिंचाई माफ थी, एम्बुलेंस भी फ्री थी, हम सिंचाई फ्री करेंगे, गरीब नौजवानों का सम्मान होगा। 


बुढाना में आयोजित कार्यक्रम में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की रैली में मंच पर मौजूद सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट, राज्यसभा सांसद विशंभर प्रसाद निषाद, सपा एमएलसी व प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ डॉक्टर राजपाल कश्यप, पूर्व मंत्री किरण पाल कश्यप, पूर्व मंत्री उमाकिरण, पूर्व सांसद राजपाल सैनी, पूर्व विधायक अनिल कुमार, पूर्व जिला अध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी, पूर्व मंत्री सुधाकर कश्यप, पूर्व मंत्री मुकेश चौधरी, पूर्व जिला अध्यक्ष गौरव स्वरूप, सचिन अग्रवाल, डा अशोक सिंघल, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राकेश शर्मा, पूर्व मंत्री महेश बंसल, सपा जिला प्रवक्ता मीडिया प्रभारी साजिद हसन, सपा जिला महासचिव जिया चौधरी, सपा नेता सौरभ स्वरूप बंटी, पूर्व प्रत्याशी हाजी लियाकत अली आदि ने सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का मंच पर माला पहनाकर स्वागत किया। 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...