शुक्रवार, 12 नवंबर 2021

शारदेन स्कूल में मनाया बाल दिवस

 


मुजफ्फरनगर । शारदेन  स्कूल में बाल दिवस उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। वैसे बाल दिवस 14 नवंबर को मनाया जाता है। इसमें लोगों को बच्चों के अधिकार, देखभाल, और शिक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाते हैं । बच्चे ही देश की सफलता और विकास की कुंजी है  ।वही अपने देश का नेतृत्व करेंगे । इस अवसर पर सभी स्कूल की शिक्षक शिक्षिकाओं ने  अनेक गतिविधियों में  बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम के शुरुआत में अध्यापिका सुषमा शर्मा ने अपने भाषण में बच्चों की भागीदारी एवं उनके योगदान पर अपने विचार प्रस्तुत किए शक्ति बंसल एवं रुचि शर्मा ने 'तुझे सूरज कहूं या चंदा दीप कहूं या तारा ' पर मनमोहक गीत प्रस्तुत किया । मानसी  ने   युवाओं को प्रेरित करने के लिए देशभक्ति पर ओजस्वी कविता प्रस्तुत  कर सबकी  वाह-वाही लूटी । राखी डबराल एवं मनोज शील द्वारा  मधुर वाणी में  गाया  गीत 'जिंदगी एक सफर है सुहाना , प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी । अध्यापक अध्यापिका ने महान विभूतियों  जवाहरलाल नेहरू , इंदिरा गांधी, मदर टेरेसा ,मैरी कॉम, साइना नेहवाल ,अमृता शेरगिल , आर्यभट, लता मंगेशकर, पीवी सिंधु, मिताली राज, जेआरडी टाटा , किशोर कुमार ,कल्पना चावला निर्मला सीतारमण व्यक्तित्व धारण कर उनके प्रेरित  विचारों की  प्रस्तुति  दी । स्कूल प्रबंधक विश्व रतन  एवं प्रधानाचार्य धारा रतन  ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए बच्चों को बधाई दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...