शुक्रवार, 12 नवंबर 2021

ओवर रेटिंग के चलते शराब की तीन दुकानों पर भारी जुर्माना

मुजफ्फरनगर। जनपद में शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग को लेकर जिला आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश और उनके सभी आबकारी इंस्पेक्टर लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर शराब दुकान संचालकों को सख्त हिदायत देकर रखते हैं कि कहीं भी कोई शिकायत मिलती है तो सख्त कार्यवाही की जाएगी। पिछले दिनों जिला आबकारी अधिकारी को खतौली क्षेत्र की दो शराब की दुकानों और बुढ़ाना क्षेत्र के शाहड़बबर में दो शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग की शिकायत मिली तो जिला आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश ने शिकायत का तुरंत संज्ञान लेकर जांच पड़ताल की। उसके बाद तीन दुकानों पर 75000 प्रति दुकान पर जुर्माना लगाया और एक दुकान को नोटिस भिजवा दिया। जिला आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश ने बताया कि किसी भी हाल में शराब/ बीयर की दुकान मालिकों को कोई भी मनमानी नहीं करने देंगे, अगर आगे भी इस प्रकार की शिकायत या कोई भी अनियमितता मिलती है तो कार्यवाही की जाएगी। 



कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...