मंगलवार, 9 नवंबर 2021

ओबीसी मोर्चा की बैठक में चुनावी तैयारी पर मंथन


मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा द्वारा मेरठ में क्षेत्रीय कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया गया।

नरेंद्र कश्यप प्रदेश अध्यक्ष क्षेत्रीय, हरवीर पाल क्षेत्रीय अध्यक्ष, विजेंद्र कश्यप प्रदेश मंत्री, भूपेंद्र सैनी क्षेत्रीय महामंत्री, महिंद्र प्रजापति क्षेत्रीय महामंत्री प्रमेंद्र प्रदेश उपाध्यक्ष यशपाल भाटी क्षेत्रीय उपाध्यक्ष द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया।  

बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी,क्षेत्रीय कार्यकारिणी एवं पश्चिम क्षेत्र के सभी जिला अध्यक्ष, महामंत्री को आमंत्रित किया गया जहां उन्होंने विस्तार से सभी भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से पिछड़ा वर्ग की प्रगति पर विस्तार किया और उन्होंने सभी कार्यकर्ता द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की एवं उनको निर्देश दिए आने वाले समय में चुनाव की गर्मियां और तेज होने जा रही हैं जिसमें हम सभी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना है और पार्टी को भारी मतों  से विजय कराना है यह भी कहा की पिछड़ा वर्ग 50% से अधिक वोट की हिसेदारी रखता है, पिछले दो इलेक्शन में भी पिछड़ा मोर्चा ने भारतीय जनता पार्टी को जिताने में अहम रोल अदा किया था इसलिए इस बार और अधिक तैयारी के साथ कार्य करने का संकल्प लिया और बताया कि ओबीसी मोर्चे की सभी जातियां अपने अपने जातियों का सम्मेलन लखनऊ में कर रहे हैं और अपनी शक्ति का परिचय दे रहे हैं अध्यक्ष जी ने यह भी कहा की इस समय भाजपा सदस्यता अभियान बहुत जोरों से चल रहा है सभी देव तुल्य कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि पिछड़ा वर्ग की पूरी टीम बढ़-चढ़कर अधिक से अधिक वोट बनाएं और उत्तर प्रदेश में योगी सरकार को समर्थन देकर भारी मतों से विजई बनाएं।

अंत में क्षेत्रीय अध्यक्ष हरवीर पाल एवं क्षेत्रीय महामंत्री भूपेंद्र सैनी  ने बैठक को संबोधित कर मीटिंग की समाप्ति की घोषणा की और सभी देव तुल्य कार्यकर्ताओं को चुनावी मोड में आने के संकेत दिए और चाय पानी के लिए आमंत्रित किया।

इस बैठक में मुजफ्फरनगर नगर की पूरी टीम जिसमें सुंदर पाल जिलाध्यक्ष, मनोज पांचाल महामंत्री, जय करण गुर्जर महामंत्री, विजय वर्मा सोशल मीडिया प्रभारी, संजय धीमान क्षेत्रीय सदस्य एवं सहारनपुर, नोएडा, बुलंदशहर, हापुड़, बागपत, शामली, मेरठ आदि जगहों से सभी जिला अध्यक्ष, महामंत्री एवम् पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...