रविवार, 21 नवंबर 2021

हाईवे पर रेस्टोरेंट कर्मी की हत्या में दो गिरफ्तार, एक घायल


 मुजफ्फरनगर। थाना क्षेत्र मंसूरपुर के नावला कट के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ के बाद हत्या के अभियोग का अनावरण कर दो हत्या अभियुक्त घायल व गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व अवैध शस्त्र बरामद की गई। 

गत 17 नवंबर को थाना क्षेत्र मन्सूरपुर में नेशनल हाइवे-58 पर अज्ञात बदमाशों द्वारा फायरिंग कर नमस्ते इण्डिया में स्थित नवैद्यम रेस्टोरेन्ट के कर्मचारी नरेश मलिक पुत्र कमलाकान्त की हत्या व सुदर्शन पुत्र डुल गोविन्द को गम्भीर रूप से घायल कर दिया था। जिसके सम्बन्ध में थाना मन्सूरपुर पर CN-309/21 US-302,307 IPC पंजीकृत किया गया तथा अभियोग के अनावरण हेतु थाना मन्सूरपुर पर टीम गठित की गयी थीं। हत्या का अनावरण करते हुए थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा दोराने पुलिस कार्यवाही नावला कोठी के पास से 02 अभियुक्तों को घायल/गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त वंश आनन्द पुत्र सुभाष चन्द्र निवासी सैनी नगर माल गोदाम रोड खतौली व रविश नवाज कुरैशी उर्फ नन्दू पुत्र मौ0 दिलशाद निवासी ग्राम कबाल थाना जानसठ जनपद मु0नगर हाल पता इस्लाम नगर कस्बा व थाना खतौली हैं। घायल

उनके पास से तमन्चा मय 07 जिन्दा कारतूस व 02 खोखा कारतूस 315 बोर व एक स्पलेण्डर प्लस मोटरसाइकिल नं0- UP 12 AY 8184  बरामद की गई। अभियुक्तों की मोटरसाइकिल मृतक नरेश मलिक से टकरा गयी जिस कारण मृतक नरेश मलिक व अभियुक्तों में झगडा हुआ। झगडे के चलते अभियुक्तों ने मृतक नरेश मलिक पुत्र कमलाकान्त व सुदर्शन पुत्र डुल गोविन्द पर फायरिंग कर दी। जिससे नरेश मलिक की मृत्यु हो गयी। अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...