शुक्रवार, 19 नवंबर 2021

कृषि कानूनों की वापसी के एलान से व्यापरियों और किसानो में खुशी की लहर

 



मुजफ्फरनगर । गुरु प्रकाश पर्व पर  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा तीनों कृषि बिल वापस लिए जाने पर व्यापारी नेता संजय मित्तल ने कहा कि देर से ही सही प्रधानमंत्री ने कृषि बिल वापिस लिए हैं हम विशेष तौर पर भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता किसान नेता  राकेश टिकैत का व उनकी पूरी टीम का व मीडिया बंधुओं का तथा  प्रधानमंत्री का हार्दिक धन्यवाद करता हूं तथा जो लोग इस आंदोलन से जुड़े रहे या जो समर्थन में भी नहीं थे उनका भी धन्यवाद करते हैं व्यापारी और किसान एक गाड़ी के दो पहिए हैं चिरकाल से देश के अंदर यह व्यवस्था रही है कि किसान अपना माल मंडियों के अंदर ले करके आता है और व्यापारी उसके माल की सही कीमत दिला कर उसको भुगतान करता है अगर यह किसी कारण कृषि बिल वापस नहीं होते तो मंडियों की व्यवस्था समाप्त हो जाती आज किसानों ने और व्यापारियों ने गुड मंडी के गेट पर एक साथ मिलकर खुशी का इजहार किया इस मौके पर चौधरी चरण सिंह टिकैत संजय मित्तल संदीप चौधरी सुरेंद्र बंसल धर्मेंद्र मुखिया अनुज सिंघल धर्मवीर बालियान श्याम सुंदर राजेश गोयल चिरंजीलाल संजय अग्रवाल संदीप गुप्ता श्याम सुंदर सुनील कुमार विवेक गर्ग अमित बंसल बाबू खा राजीव जैन आदि किसान व व्यापारी उपस्थित थे

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...