गुरुवार, 25 नवंबर 2021

स्वर्ण रथ पर सवार हो निकले भैरव बाबा, दिए भक्तों को दर्शन

 






मुजफ्फरनगर। श्री महाकाल भैरवाष्टमी महोत्सव के अवसर पर श्री महाकाल भैरव बाबा की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। जो नई मन्डी भरतिया कालोनी स्थित श्री बालाजी धाम मन्दिर से श्री महाकाल भैरव मन्दिर कल्लरपुर-कछौली पहंुंची। शोभायात्रा का रास्ते मे जगह-जगह श्रृद्धालूओ द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे पहंुचे मंत्री कपिलदेव अग्रवाल,नगर पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल, उद्यमी अशोक अग्रवाल, पूर्व विधायक सोमंाश प्रकाश, व्यापारी नेता संजय मित्तल, भाजपा नेता राहुल गोयल,व्यापारी नेता इन्द्रसैन बिन्दल, आदि आयोजन समिति के मुकेश धीमान, डब्बू चौधरी कमल किशोर राणा, पवन पांचाल, अभिषेक वालिया, ठाकुर रामकुमार सिंह, ठाकुर अमित पुंडीर, भूमेश कुमार,पदाधिकारियो द्वारा पटका पहना कर स्वागत किया गया। इस दौरान आदि पदाधिकारियो द्वारा अतिथियो का स्वागत किया गया। 

  विभिन्न सुन्दर-सुन्दर झंाकियो,बैण्ड बाजो तथा ढोल आदि के साथ श्री बालाजीधाम से प्रारम्भ हुई शोभा यात्रा बडा डाकखाना होती हुई गउशाला रोड,भोपा पुल, कचहरी गेट,पुराना भोपा अडड, श्री बालाजी चैक,टाउन हाॅल रोड,झांसी की रानी, शिव चैक,नावल्टी चैराहा, अहिल्या बाई चैक, रूडकी रोड से होती हुई मिमलाना रोड से होकर गंाव कल्लरपुर कछौली स्थित श्री महाकाल भैरव मन्दिर प्रागण मे पहंुच कर सम्पन्न हुई। श्री महाकाल भैरव शोभा यात्रा का रास्ते मे कई स्थानो पर जोरदार स्वागत किया गया। कल्लरपुर कछौली स्थित श्री महाकाल मन्दिर के महन्त ठा.नकली सिह ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री भैरव बाबा के 35 वें जन्मोत्सव को लेकर मन्दिर से जुडे श्रृद्धालूओ द्वारा धार्मिक अनुष्ठान सम्बन्धी विभिन्न व्यवस्थाए पूर्व मे ही सुनिश्चित कर दी गई थी। उन्होने बताया कि श्री महाकाल भैरवाष्टमी महोत्सव के तहत 26 नवम्बर 2021 दिन शुक्रवार को प्रातः 8 बज श्री गणपति पूजन वेदी पूजन,ध्वजारोहण, श्री सुन्दर काण्ड का पाठ तथा इसके पश्चात भोग प्रसाद एवं बाबाजी की आरती की गई। धार्मिक अनुष्ठान/कार्यक्रमो की श्रृखला मे शनिवार 27 नवम्बर 2021 को प्रातः 11 बजे अखण्ड भण्डारा, सायं 6ः30 बजे माॅ भगवती पूजन,इससे पूर्व ज्योती प्रचण्ड,विशाल जागरण, हवन एवं रूद्राभिषेक किया जाएगा। तथा रविवार 28 नवम्बर दिन रविवार को प्रातः 5 बजे पूर्णाहूति, माॅ जगतजनी की आरती साढे पांच बजे,श्री भैरवबाबा की आरती प्रातः6 बजे इसके पश्चात 7 बजे भोग-प्रसाद लगाया जाएगा। इस दौरान मन्दिर के ठाकुर रामकुमार पुंडीर, ठाकुर अमित पुंडीर, ठाकुर, अंकित पुंडीर, ठाकुर सुमित पुंडीर, उमेश कुमार नवीन कुमार, हरपाल सिंह सहारनपुर, लखी सहारनपुर प्रेमपाल भाटी, विजय कैमरिक, दिनेश कुमार, अनिल कुमार उर्फ मुन्नू सहित गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...