गुरुवार, 18 नवंबर 2021

मंसूरपुर के रिसोर्ट पर फायरिंग, एक की मौत दूसरा घायल


मुजफ्फरनगर । दिल्ली-देहरादून हाईवे-58 पर स्थित मंसूरपुर थाना क्षेत्र में एक रिसोर्ट पर लूट की कोशिश का विरोध करने पर बदमाशों ने होटल में काम करने वाले उड़ीसा निवासी दो युवकों पर अंधाधुंध फायरिंग कर एक युवक की हत्या कर दी। दूसरा बुरी तरह से घायल हो गया। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया।

पुलिस के अनुसार नेशनल हाईवे-58 पर स्थित नमस्ते मिड-वे के नजदीक नैवेद्यम रिसोर्ट पर उड़ीसा के बालेश्वर जनपद निवासी नरेश और सुदर्शन कार्य करते थे। देर रात करीब 11 बजे रिसोर्ट से काम खत्म होने के बाद दोनों खानपुर स्थित अपने कमरे पर जा रहे थे। बताया जाता है कि जैसे ही ये दोनों मंसूरपुर थाने के समीप चकराता पुल के पास पहुंचे, वैसे ही बाइक सवार दो बदमाशों ने इन्हें घेर लिया और लूट की कोशिश करने लगे। विरोध जताने पर बदमाशों ने दोनों पर गोलियां बरसां दी। गोली लगने से नरेश की मौके पर ही मौत हो गई। नरेश को दो गालियां लगी। एक गोली सीने में तो दूसरी गोली उसके पेट में जा धंसी। वहीं सुदर्शन भी गोली लगने से बुरी तरह से घायल हो गया।

वारदात की खबर मिलते ही मंसूरपुर पुलिस के हाथ-पैर फूल गए। आनन-फानन में थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मुकेश कुमार गौतम मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंचे। सबसे पहले घायल सुदर्शन को मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया और बदमाशों की तलाश में आसपास के इलाकों में सघन कॉम्बिंग की, लेकिन बदमाशों का कोई अता-पता नहीं चल सका। साथ ही नरेश के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...